Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomePUNJABअमृतसर में को-ऑपरेटिव बैंक की दीवार तोड़ी:लॉकर नहीं तोड़ पाए चोर,हीटर...

अमृतसर में को-ऑपरेटिव बैंक की दीवार तोड़ी:लॉकर नहीं तोड़ पाए चोर,हीटर…

Amritsar Co operative Bank

पंजाब में अमृतसर के रूरल एरिया में स्थिति को-ऑपरेटिव बैंक में जब चोरों ने सेंध लगा दी। जब सेफ का लॉकर नहीं खुली तो हीटर और अन्य चीजें लेकर फरार हो गए। घटना का उस समय पता चला जब कर्मचारी सुबह बैंक पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

को-ऑपरेटिव बैंक, सोहियां कलां,अमृतसर के ब्रांच मैनेजर भूपिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह आकार जब उन्होंने बैंक खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके साथ सेक्रेटरी सुरजीत सिंह और गार्ड रमेश सिंह भी मौजूद थे, जो कि पिछले दिन उसने साथ ही बैंक बंद करके गए थे।

बैंक के अंदर जाकर उन्होंने छानबीन की तो देखा कि पिछली साइड बैंक की दीवार में एक बड़ा छेद किया गया है। चोरों ने वहां से अंदर घुसकर सेफ के हैंडल को तोड़ा लेकिन उनसे शायद सेफ नहीं खुली। स्टाफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।

स्टाफ और पुलिस की ओर से बैंक में चेकिंग की गई। जिसके बाद बाकी चीजों की छानबीन की गई। जांच में पता चला कि बैंक का रूम हीटर, सोसाइटी का लैपटॉप, और एक इन्वर्टर बैटरी चोरी हो गई है। थाना मजीठा की पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

Amritsar Co operative Bank

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments