Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeBREAKING NEWSअमृतसर में चाइना डोर से घायल हुआ व्यक्ति:स्वेटर, शर्ट फाड़कर शरीर में...

अमृतसर में चाइना डोर से घायल हुआ व्यक्ति:स्वेटर, शर्ट फाड़कर शरीर में लगे कट..

Amritsar Man Injured By China String:अमृतसर में चाइना डोर से मंगलवार को एक व्यक्ति घायल हो गया। डोर इतनी तेजी से लगी की व्यक्ति का स्वेटर और शर्ट फाड़कर शरीर पर कट लग गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर चाइना डोर के एक विक्रेता को काबू किया गया है।

मंगलवार की दोपहर को बिजली विभाग के कर्मचारी कीमती लाल अपने दो पहिया वाहन से काम जा रहे थे तो रास्ते में अचानक से चाइना डोर की चपेट में आ गया। जिससे उन्हें गहरी चोट लग गई। डोर का असर इतना ज्यादा था की कीमती लाल के स्वेटर और शर्ट को फाड़कर उन्हें कट लग गया। उन्होंने कहा की डोर उनके सीने के पास से निकली इसीलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कपड़ों के कारण वो बच गए अन्यथा अगर गले के आस पास कहीं डोर लगती तो वो संभाल नहीं पाते।

READ ALSO:CM मान की किसानों संग बैठक:SYL पर विश्वास दिलाया- पानी के रखवाले बनेंगे…

मोहकमपुरा पुलिस की ओर से किराना की दुकान से 110 गट्टू बरामद किए गए हैं। एएसआई जगमीत सिंह टीम सहित चौक तुंग पाई मौजूद थी जहां उन्हें सूचना मिली थी जिसके आधार पर जोड़ा फटक निवासी सौरव पुत्र सुनील महाजन की दुकान से 110 गट्टू बरामद किए गए हैं वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Amritsar Man Injured By China String

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments