Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSआर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर गए PM:नाजिम के साथ...

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर गए PM:नाजिम के साथ सेल्फी, दिल जीतने की बातों को कैसे देखते हैं कश्मीरी

PM Modi Article 370 

‘धरती के इस स्वर्ग पर आने की खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। 2014 में मैंने आप लोगों का दिल जीतने का सपना देखा था। आज 2024 में मैं फिर आपके बीच आया हूं तो मुझे लग रहा है कि मैं आपका दिल जीतने के काबिल बन चुका हूं।’

2019 में आर्टिकल-370 हटाने के बाद PM मोदी पहली बार कश्मीर पहुंचे तो उनका फोकस डेवलपमेंट और नए कश्मीर पर था। 7 मार्च को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में PM ने कहा, ‘मैं ये सारी मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि मैं सही रास्ते पर हूं। मैं आपका दिल जीतने की अपनी कोशिशें जारी रखूंगा।’

कश्मीर में लोकसभा की तीन सीटें हैं। BJP इन सीटों पर कभी नहीं जीत पाई है। इसलिए पार्टी का फोकस घाटी पर है। प्रधानमंत्री के हालिया दौरे को कश्मीरी कैसे देखते हैं, इस पर दैनिक भास्कर ने आम लोगों से बात की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने वाले नाजिम नजीर से भी मिले। नाजिम साउथ कश्मीर के पुलवामा में रहते हैं।

PM के स्टैच्यू के साथ सेल्फी ली थी, उनके साथ सेल्फी चाहिए थी
PM मोदी बख्शी स्टेडियम में लोगों से बात कर रहे थे, तभी नाजिम ने कहा कि मुझे आपके साथ सेल्फी लेनी है। प्रधानमंत्री ने नाजिम के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया।

PM मोदी के साथ सेल्फी लेने की ख्वाहिश पर नाजिम बताते हैं, ‘2023 में एक प्रोग्राम में मैंने PM मोदी के स्टैच्यू के साथ सेल्फी ली थी। अब वे खुद कश्मीर में थे और मेरे सामने थे तो मुझे लगा कि मैं उनसे सेल्फी की गुजारिश करूं। PM ने भी मेरी गुजारिश मंजूर कर ली। उन्होंने न सिर्फ मुझे अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया, बल्कि मुझे अपना दोस्त भी बताया।’

नाजिम का शहद का कारोबार, 2023 में 5 हजार किलो शहद बेचा
पुलवामा के सांबुरा गांव में रहने वाले नाजिम शहद का कारोबार करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी कहानी भी सुनाई थी। स्टूडेंट से कारोबारी बनने के सफर पर नाजिम बताते हैं, ‘मैं 2018 में 10वीं में था। तभी से बी कीपिंग का काम शुरू कर दिया था। मैंने घर की छत पर मधुमक्खी पालने के लिए के दो बॉक्स रखे थे। स्कूल से लौटने के बाद इनकी देखरेख करता था।’

‘शुरुआत में इस काम के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी। इसलिए इंटरनेट पर मधुमक्खी पालने और शहद के कारोबार के बारे में पता किया। तब घाटी में बवाल की वजह से इंटरनेट सर्विस बंद कर दी जाती थीं।’

‘2019 में मैंने सोचा कि दो बॉक्स से आगे कैसे बढ़ूं। पहले तो कुछ सूझा नहीं। परिवार की माली हालत भी अच्छी नहीं थी। मेरा परिवार तब सिर्फ 2 हजार रुपए महीना कमाता था। मेरे लिए एक हजार रुपए भी बहुत ज्यादा होते थे। काम आगे बढ़ाने के लिए मैंने सरकार से मदद मांगी। 50% सब्सिडी पर मुझे 25 बॉक्स मिले। इसके बाद मैंने पहली बार 75 किलो शहद निकाला।’

‘मैंने शहद तो निकाल लिया था, लेकिन मुझे पता नहीं था कि इसे कहां बेचूं। तब घर में मौजूद बोतलों में शहद भरा और गांव में बेचने लगा। इससे 60 हजार रुपए की कमाई हुई। मुझे जब ये रकम मिली, तब मेरे घर वाले बहुत खुश थे। मेरे परिवार के लिए ये बहुत बड़ी रकम थी।’

READ ALSO: नूंह में CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान:गुरुकुल-मदरसे हरियाणा बोर्ड से होंगे पंजीकृत; 200 से अधिक बच्चों पर 7 लाख देंगे

‘धीरे-धीरे सरकारी मदद के जरिए मैंने मधुमक्खियों के 200 बॉक्स बढ़ा लिए। 2020 में अपनी वेबसाइट बनाई और अल-नहल नाम का अपना ब्रांड खड़ा कर लिया।’

नाजिम बताते हैं, ‘बिजनेस बढ़ा तो लगा कि इस सफर में मेरा अकेले बढ़ना काफी नहीं है। इससे और भी लोगों को फायदा मिलना चाहिए। इसलिए मैंने 100 नौजवानों को अपने साथ जोड़ लिया। मार्केट में हमारे लिंक बढ़ गए। अब तो हम एक स्टॉल लगाकर ही एक लाख रुपए तक कमा लेते हैं।’

PM Modi Article 370 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments