Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedकपिल शर्मा ने एक नए कॉमेडी शो की घोषणा की है, जो...

कपिल शर्मा ने एक नए कॉमेडी शो की घोषणा की है, जो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।

A new comedy show by Kapil Sharma देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से टीवी पर अपनी मंडली के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ का चौथा सीजन इसी साल जुलाई में खत्म हुआ था। तभी से लोग कपिल शर्मा के शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब कॉमेडियन ने एक बड़ा ऐलान किया है.

https://x.com/NetflixIndia/status/1724298775626174905?s=20

अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर कपिल शर्मा अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए दर्शकों को हंसा नहीं पाएंगे क्योंकि उन्होंने अब अपना पता बदल लिया है। जी हां, कपिल शर्मा ने बाल दिवस के मौके पर अपने नए शो की घोषणा की है। कपिल ने एक मजेदार पोस्ट भी शेयर किया. कपिल शर्मा के नए शो का नाम ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ होगा, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। कपिल के शो के फॉर्मेट से लेकर घर तक कई बदलाव होंगे लेकिन ट्रॉफी वही रहेगी. अभी प्रीमियर डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उनके नए शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कॉमेडियन इससे जुड़ी कुछ अहम बातें बताते नजर आ रहे हैं.

READ ALSO : दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा बरकरार, AQI फिर 400 के पार

नेटफ्लिक्स द्वारा जारी प्रोमो में कपिल शर्मा अपने मैनेजर को आदेश देते नजर आ रहे हैं कि घर नया है तो सारा फर्नीचर भी नया होगा. वह घर से पुराना रेफ्रिजरेटर हटाने के लिए कहता है। जब उन्होंने फ्रिज खोला तो उसमें अर्चना सिंह पूरन बैठी थीं, जिसे देखकर कॉमेडियन हैरान रह गए। वह अपने मैनेजर से कहता है, “उन्हें किसने बुलाया? रेफ्रिजरेटर पुराना है और उपकरण भी पुराने हैं.” तभी कपिल शर्मा की नजर राजीव ठाकुर पर पड़ी. बाद में जब वह बॉक्स खोलता है तो उसमें कीकू शारदा बैठे होते हैं और वह बताते हैं कि वहां कृष्णा अभिषेक भी हैं। A new comedy show by Kapil Sharma

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments