The shooter was arrested एसटीएफ की टीम ने करनाल के घरौंडा से गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 9 नवंबर को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-3 में एक इमीग्रेशन एजेंट पर फायरिंग की थी. लॉरेंस के भाई अनमोल ने दोनों शूटरों को इमिग्रेशन एजेंट पर गोली चलाने के लिए 5 लाख रुपये देने को कहा था।
इन आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है. आज दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
एसटीएफ टीम के प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार देर शाम घरौंडा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों घरौंडा के कालाराम गांव के रहने वाले हैं। एक का नाम दीपक उर्फ दिप्पी और दूसरे का अमन है. इनकी उम्र करीब 20 से 22 साल है.
READ ALSO : होशियारपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से हेरोइन बरामद की है.
कुरूक्षेत्र में सतेन्द्र पर गोलियां चलाई गईं
दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र सेक्टर 3 निवासी इमिग्रेशन एजेंट सतेंद्र पाल को पिछले दो महीने से लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई और आशु के नाम से विदेशी नंबरों से कॉल आ रही थीं। उनसे 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. जिसके चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी. अमेरिका में रहने वाले अनमोल बिश्नोई ने सतेंद्र को गोली मारने के लिए दो लड़कों को काम पर रखा था
घटना 9 नवंबर की है
इसके बाद 9 नवंबर को इन दोनों आरोपियों ने कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 में सतेंद्र पाल को उस समय गोली मार दी, जब वह शाम के समय अपने घर के बाहर खड़े थे. आरोपियों ने सतेंद्र पर करीब 3 गोलियां चलाईं, लेकिन वह बच गया। दोनों आरोपी बाइक पर आए थे और अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके. The shooter was arrested