Tuesday, November 26, 2024
Google search engine
Tuesday, November 26, 2024
HomeBREAKING NEWSकिसानों के दिल्ली कूच पर ऐलान आज:मृतक किसान शुभकरण का शव खनौरी...

किसानों के दिल्ली कूच पर ऐलान आज:मृतक किसान शुभकरण का शव खनौरी बॉर्डर लाया गया..

Farmers Protest Kisan Andolan

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP पर खरीद के गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का आज (29 फरवरी) 17वां दिन है। आज किसान दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे।

इसको लेकर बुधवार शाम को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में संयुक्त मीटिंग हुई। इससे पहले मंगलवार को दोनों ने अपने-अपने संगठनों से इस बारे में मीटिंग की थी।

वहीं FIR दर्ज होने के बाद देर रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बोर्ड ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण का पोस्टमार्टम किया। थोड़ी देर में शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर पर रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे उसका संस्कार बठिंडा के गांव बल्लो में किया जाएगा।

READ ALSO:पंजाब BJP ने गठित की स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी:जाखड़ ने संभाली चेयरमैनशिप…

इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया था। किसानों के कूच टालने के बाद हरियाणा-दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर अस्थाई तौर पर खोल दिए गए। वहीं हरियाणा के 7 जिलों में लगी इंटरनेट की पाबंदी को भी हटा दिया था।

Farmers Protest Kisan Andolan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments