Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeBREAKING NEWSक्रॉकरी तोड़ने से मना किया तो जला दिया बैंक्वेट हॉल:अमृतसर में जालंधर...

क्रॉकरी तोड़ने से मना किया तो जला दिया बैंक्वेट हॉल:अमृतसर में जालंधर का वेटर गिरफ्तार

Jalandhar Waiter Burn Down Amritsar Resort

अमृतसर के एक रिजॉर्ट में शादी के दौरान वेटर और रिजॉर्ट के मैनेजर के बीच झगड़ा होने के बाद बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना सामने आई है। मैनेजर का आरोप है कि वेटर ने आग लगाई है, क्योंकि उससे क्रॉकरी तोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना में उसका करीब चार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

रिजॉर्ट मैनेजर लखबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अमृतसर के वेडलॉक रिजॉर्ट में काम करता है। उसमें दो बैंक्वेट हॉल हैं। 18 जनवरी की रात को बड़े हॉल में फंक्शन चल रहा था, जबकि छोटा हॉल खाली था। फंक्शन में हलवाई और वेटर फंक्शन पार्टी की तरफ से थे। जबकि, क्रॉकरी रिजॉर्ट की ही थी। लखबीर का कहना है कि वेटर ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

लखबीर ने कहा कि वेटर लापरवाही से काम करते हुए लगातार क्रॉकरी तोड़ रहे थे। इसीलिए, उनके हेड वेटर केतन कुमार को डांट गया और संभाल कर काम करने को बोला गया। इसके कुछ समय बाद ही खाली पड़े बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। आग से सारा सामान जल गया।

घटना का कारण जानने के लिए कमरों की तलाशी ली गई तो पता चला की केतन ने अखबार और अन्य वस्तुएं सोफे के नीचे रखकर आग लगाई है। इससे बैंक्वेट हॉल का फर्नीचर, इंटीरियर, POP, झूमर, आदि तबाह हो गए। कई झूमर गिरकर टूट गए। लखबीर के मुताबिक इस घटना में उनका तकरीबन चार करोड़ का नुकसान हो गया।

READ ALSO:पंजाब में 7 जिलों के 13 टोल प्लाजा फ्री:बिना टैक्स दिए गुजर रही गाड़ियां; कौमी इंसाफ मोर्चा-किसान संगठन धरने पर बैठे

थाना घरिंडा में यह मामला दर्ज कर किया गया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी केतन कुमार निवासी संतोखपुरा जालंधर को गिरफ्तार कर लिया।

Jalandhar Waiter Burn Down Amritsar Resort

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments