Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedगृह मंत्रालय में तैनात IAS रैंक के अफसर को पत्नी समेत हाजीपुर...

गृह मंत्रालय में तैनात IAS रैंक के अफसर को पत्नी समेत हाजीपुर में लफंगों ने पीटा, बिहार पुलिस में हड़कंप

Officer And His Wife Beaten Up By Criminals: बिहार में कानून व्यवस्था धराशायी रह गई है। हाजीपुर सड़क हादसे और मामूली रोड रेज की घटना में लफंगो ने गृह मंत्रालय में तैनात IAS रैंक के एक एलिट ऑफिसर को पीट दिया। NH पर सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर हुए हादसे के बाद लफंगो ने अधिकारी के साथ उनकी पत्नी को भी नहीं बख्सा और इस बड़े अधिकारी के साथ पत्नी को भी पीट दिया। पत्नी के साथ पिटाई खाने वाले IAS रैंक के ये अधिकारी दिल्ली में गृह मंत्रालय में ओहदेदार पद पर तैनात थे।

छठ पर आये थे घर 

ये सदर थाना के रामाशीष चौक की घटना है। ऑफिसर छठ में घर आये थे। वे बिहार के ही रहने वाले है। छठ पूजा में शामिल होने के लिए ऑफिसर अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। तभी रामाशीष चौक पर एक मोटरसाइकिल में हल्का धक्का लगा गया था। धक्का लग जाने की वजह से बाईक सवार उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। गाडी का शीशा तोड़ दिया और उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी करने लगे।

READ ALSO :कौन थीं Fathima Beevi? जो बनीं देश की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज, कहती थीं- मैंने दरवाजा खोल दिया…

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वारदात की खबर पुलिस को लगी तो पुलिसवालों के हाथपैर फूलने लगे आनन- फानन में लफंगो की तलाश हुई। बड़े साहब और उनकी पत्नी को पीटने वाले लफंगो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अधिकारी महोदय की शिकायत पर FIR दर्ज कर तुरंत एक्शन लिया और लफंगो को जेल भेज दिया बड़े अधिकारी के साथ हुई इस घटना से पूरा सिस्टम हिल गया। और अन्य लोगो की भी पहचान की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

पुलिस पिटाई खाने वाले अधिकारी की पहचान को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सुपर एक्शन से पुलिस बिहार के फटेहाल कानून व्यवस्था को रफ्फू करने में लगी है। और पुलिस दावा कर रही है कि अधिकारी के साथ मारपीट करने वालो में से गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है। और जल्द ही सभी लफंगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन लफंगो के एक्शन ने बिहार में कानून व्यवस्था की जो वाट लगाईं है। उसकी गूंज अब दिल्ली तक सुनाई देगी।  हर किसी के जबान पर अब एक ही सवाल है। जब सड़क पर चलने वाले बड़े और ओहदेदार लोग सुरक्षित नहीं है। तो आम आदमी क्या ही सुरक्षित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments