Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedछुपा रुस्तम निकला Samsung, चुपके से लॉन्च कर दिया 6000mAh बैटरी वाला...

छुपा रुस्तम निकला Samsung, चुपके से लॉन्च कर दिया 6000mAh बैटरी वाला फोन, मिलते हैं 3 दमदार कैमरे

Galaxy M15 5G

सैमसंग ने चुनिंदा बाजारों में चुपचाप सैमसंग गैलेक्सी M15 5G को पेश कर दिया है. नया गैलेक्सी M-सीरीज़ फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता चलता है, और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है. फोन की खास बात इसका 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है. इस फोन को ग्राहकों को के लिए तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, और इसमें वॉटर-ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले डिज़ाइन मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी M15 5G की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. फोन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है.

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M15 5G में 6.5 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और एक विज़न बूस्टर मिलता है. ये फोन डुअल सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है, और ये एंड्रॉयड 13 पर काम करता है.

इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट है. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट हो सकता है, साथ में 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी जा सकती है. इसे ग्रे, डार्क ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

सैमसंग के गैलेक्सी M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

READ ALSO: हरियाणा पंचायत मंत्री ने किसानों को धक्के मारे:बाढ़ मुआवजे को लेकर देवेंद्र बबली को घेरा

पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी M15 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कहा गया है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 128 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक समय देती है.

Galaxy M15 5G

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments