Thursday, November 14, 2024
Google search engine
Thursday, November 14, 2024
HomeUncategorizedजूई नहर के अंदर NDRF का सर्च अभियान; 21 घंटे बाद नहीं...

जूई नहर के अंदर NDRF का सर्च अभियान; 21 घंटे बाद नहीं लगा डूबे युवक का सुराग

NDRF search operation

भिवानी के तोशाम बाईपास के समीप जूई नहर में रविवार को डूबे किशोर की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने करीब 2 किलोमीटर दायरे में सर्च अभियान चलाया। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी रही वहीं नहर में पानी का स्तर भी कम कराया गया है। जिसके बाद नहर में डूबे युवक की तलाश जारी है। नहर में पानी के तेज बहाव के साथ ही किशोर गिरते ही पानी में गायब हो गया।

Read also: हेमंत सोरेन बोले- ‘पहली बार किसी सीएम की गिरफ्तारी हुई; देश के लोकतंत्र में काला अध्याय भी जुड़ा

सोमवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में जुटी है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। भिवानी के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय अतुल कुमार 12वीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता सतबीर सीआरपीएफ में तैनात है, वहीं उसकी बड़ी बहन दिल्ली में सीए की पढ़ाई कर रही है जबकि उसकी मां पूनम गृहणी है और घर पर रहकर बेटे की परवरिश कर रही है। जूई नहर में डूबे किशोर का 21 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। एनडीआरएफ की टीम ने नहर में लगे लिफ्टिंग पंप पर फाटक भी बंद कराया है ताकि पानी के बहाव के साथ आए युवक को यहां बरामद किया जा सके। वहीं नहर पर भी लोगों की काफी भीड़ जुटी है। मौके पर जिला मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार और सदर पुलिस थाना एसएचओ की टीम भी पहुंची है।

NDRF search operation

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments