Record break
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इसके पीछे की वजह है पिक्चर की कहानी, अभिनय और वीएफएक्स. इन तीनों चीजों ने पिक्चर को ब्लॉकबस्टर बना दिया है। इसी के साथ तेलुगु सिनेमा का 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है। जो अबतक नहीं हुआ था ‘हनुमान’ ने वो कर दिखाया है। साउथ इंडस्ट्री के लिए साल की शुरुआत धमाकेदार रही है। पहले महीन में जो 3 पिक्चरें आई थी, उसमें से तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी है। कहानी, अभिनय हो या फिर वीएफएक्स, दर्शकों ने पिक्चर की हर एक चीज को सराहा है।
Read also: आज का राशिफल कैसा रहेगा…
अबतक पिक्चर 250 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। ‘हनुमान’ के साथ ही इसके सीक्वल को भी टीज किया जा चुका है। झामफाड़ कमाई के साथ ही पिक्चर ने 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। अबतक संक्रांति के वक्त जो भी पिक्चरें रिलीज हुई है, वो आपस में क्लैश के चलते परफॉर्म नहीं कर पाती है। ऐसा कहा जा रहा है कि, 92 सालों के इतिहास में तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ पहली फिल्म है, जो संक्रांति पर रिलीज होने के बाद शानदार परफॉर्म कर रही है और ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई है। ‘हनुमान’ ने तेलुगु सिनेमा के संक्रांति वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पिक्चर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई कर ली है। महज 20 दिनों में घरेलू मार्केट में पिक्चर ने 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं इस साल की पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है, जिसने अबतक 200 करोड़ की कमाई की हो। वहीं ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो पिक्चर खूब पैसा छाप रही है।
Record break