Sunday, November 24, 2024
Google search engine
Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedदूसरे टी20 में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, तेज...

दूसरे टी20 में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका

Ind vs Aus

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. अगला टी20 तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी हो सकती है टीम इंडिया की की प्लेइंग XI.

पहले टी20 में भारत ने काफी करीबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय टीम को अगले टी20 में सावधान रहना होगा. वैसे तो इस मैच में बदलाव की संभावना काफी कम है. लेकिन अगर मैनेजमेंट कुछ बदलाव के साथ उतरना चाहे तो यहां कुछ प्लेयर्स को बाहर जाना पड़ सकता है. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम है. लेकिन पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 50, अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 54 रन दिए थे. ये 3 गेंदबाज महंगे साबित हुए थे. बिश्नोई और अर्शदीप प्लेइंग के इलेवन में बने रहने की संभावना है. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना पड़ सकता है.

READ ALSO:सड़क सुरक्षा फोर्सः पंजाब पुलिस मैपमाईइंडिया की मैपलस एप के द्वारा रियल-टाईम ट्रैफ़िक अपडेट्स प्राप्त करने में यात्रियों की मदद करेगी

आवेश खान को मिल सकता है मौका
अगर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका नहीं मिला तो उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिल सकता है. आवेश भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्हें अब तक कुल 16 विकेट मिले हैं. औसत करीब 29 का रहा है. जबकि इकॉनामी 9 से ज्यादा की दूसरे टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन – ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

Ind vs Aus

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments