Punjabi University
पंजाबी यूनिवर्सिटी जशनदीप कौर की मौत के बाद इंसाफ के लिए रोष प्रदर्शन करने वाले 11 स्टूडेंट्स की पहचान करते हुए प्रबंधकों ने इन्हें सस्पेंड कर दिया हैं। इन 11 स्टूडेंट्स को पीयू की जांच कमेटी के सामने पेश होने के लिए निर्देश दिए थे, जिसमें से चार स्टूडेंट्स ने पेश होकर अपना पक्ष रखा था जबकि सात पेश नहीं हुए।
इन 11 स्टूडेंट्स को पीयू प्रबंधकों ने सस्पेंड करते हुए कैंपस दाख़िल पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इन स्टूडेंट्स पर परीक्षा देने पर भी रोक लगा दी गई है। पीयू के लोक संपर्क विभाग अधिकारी दलजीत एमी ने कहा कि स्टूडेंट्स सस्पेंड जरूर किए हैं, जिनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं।
स्टूडेंट्स जत्थेबंदियों ने जताया रोष
पीयू कैंपस में स्टूडेंट्स के सस्पेंड किए जाने के बाद जशनदीप कौर इंसाफ मोर्चा के बैनर तले इंसाफ की मांग करने वाले स्टूडेंट्स ने रोष जताया है। स्टूडेंट्स के सस्पेंशन के विरोध विभिन्न स्टूडेंट्स जत्थेबंदियों आज कैंपस में इकट्ठा होंगी, जहां पर संघर्ष की रणनीति तैयार होगी।
READ ALSO:लोकसभा घुसपैठ केस में 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
4 स्टूडेंट्स ने पेश होकर अपना पक्ष रखा था
पीयू कैंपस में स्टूडेंट्स के सस्पेंड किए जाने के बाद जशनदीप कौर इंसाफ मोर्चा के बैनर तले इंसाफ की मांग करने वाले स्टूडेंट्स ने रोष जताया है। स्टूडेंट्स के सस्पेंशन के विरोध विभिन्न स्टूडेंट्स जत्थेबंदियों आज कैंपस में इकट्ठा होंगी, जहां पर संघर्ष की रणनीति तैयार होगी।
4 स्टूडेंट्स ने पेश होकर अपना पक्ष रखा था
रोष जाहिर करने वाले स्टूडेंट्स ने कहा कि घटना के बाद पीयू प्रबंधकों ने प्रोफेसर सुरजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया था लेकिन बाद किसी अन्य विभाग में तैनात कर दिया। वहीं पुलिस ने भी प्रोफेसर से मारपीट का पुलिस केस दर्ज किया और स्टूडेंट्स का पक्ष नहीं सुना गया। स्टूडेंट्स के विरोधी रवैये के कारण सभी जत्थेबंदियों इकट्ठा हो रही हैं।
Punjabi University