Sunday, November 10, 2024
Google search engine
Sunday, November 10, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब में ट्रेन से भी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा:रेलवे के पत्र के...

पंजाब में ट्रेन से भी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा:रेलवे के पत्र के बाद सरकार ने तैयारी शुरू की; बनाया जा रहा नया शेड्यूल

Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra 

पंजाब के लोग जल्द ही अब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बाहरी राज्यों में स्थित धार्मिक स्थलों की यात्रा ट्रेन से कर पाएंगे। रेलवे से ट्रेन मुहैया करवाने का पत्र मिलने के बाद सरकार ने इस संबंधी तैयारी शुरू कर दी है। नए सिरे से सभी जिलों में यात्रा के शेड्यूल बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद माना है कि रेलवे का पत्र मिल गया है। जल्द ही बाहरी राज्यों में स्थित धार्मिक स्थलों की यात्रा लोग कर पाएंगे।

पंजाब सरकार ने नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना स्कीम शुरू की थी। यह योजना 95 दिनों के लिए चलनी थी। इसमें 53 हजार लोगों को यात्रा करवाई जानी थी। लेकिन, ट्रेन न मिलने की वजह से श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह, वाराणसी व वृंदावन की यात्रा में दिक्कत आ रही थी। जबकि, अन्य स्थलों की यात्रा AC बसों के चलते चल रही थीं।

जनरेटरों की कमी का दिया हवाला
सरकार की तरफ से यह यात्रा लोगों को AC ट्रेन में करवाई जा रही है, जबकि रेलवे का तर्क है कि उनके पास जनरेटरों का अभाव है। दूसरी तरफ राज्य सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि यात्रा के लिए रेलवे से MOU साइन हुआ है। वहीं, यात्रा से जुड़ी राशि भी एडवांस में दी जा रही है। इसके बावजूद भी इस तरह की दिक्कत आ रही है।

हालांकि, सरकार ने तीर्थ यात्रा को लेकर योजना बनाई हुई है। इसमें कोशिश यही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही इसे हर हाल में संपन्न किया जाए।

हर सप्ताह जानी थी श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन
सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 13 ट्रेन धार्मिक स्थानों पर भेजे जाने की योजना है। योजना के मुताबिक हर सप्ताह एक ट्रेन को श्रद्धालुओं को लेकर जाना था। प्रत्येक ट्रेन में एक हजार श्रद्धालु शामिल रहने थे।

READ ALSO:कुछ घंटे में उतर जाती है मोबाइल की बैटरी, तत्‍काल ऑफ कर दें ये 5 फीचर, पूरे दिन बिंदास चलेगा फोन

पंजाब सरकार ने इस काम के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ MOU साइन किया हुआ है। वहीं, पंजाब व इसके साथ लगते हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थानों की यात्रा बस के माध्यम से करवाई जाती है। यात्रा की रूपरेखा कैबिनेट के लिए सब कमेटी बनी हुई है। इसमें कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर व अमन अरोड़ा शामिल हैं।

Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments