Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedपहली बार मेकअप करने वाली लड़कियां फॉलो करें ये 8 स्टेप, बिल्कुल...

पहली बार मेकअप करने वाली लड़कियां फॉलो करें ये 8 स्टेप, बिल्कुल प्रोफेशनल मेकअप लुक मिलेगा

Makeup step by step : फ्लॉलेस मेकअप (Flawless look) के लिए सबसे जरूरी है ब्यूटी प्रोडक्ट का सही ऑडर में फेस पर अप्लाई करना. तभी आपके फेस को एक परफेक्ट लुक मिल पाता है. जो लोग पहली बार मेकअप करते हैं उन्हें तो विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखना चाहिए. आज इस आर्टिल में हम आपको मेकअप करते समय किस प्रोडक्ट को किस ऑर्डर में फेस पर लगाना है स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं, ताकि पहली बार भी मेकअप करें तो बिल्कुल प्रोफेशनल लगे.

1- जब भी आप मेकअप करें तो सबसे पहले फेस को क्लींजिंग क्रीम से साफ करें, फिर उसे टोन कर लें इसके बाद लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लीजिए. आप मॉइश्चराइजर की जगह फाउंडेशन भी लगा सकती हैं क्रीमी टैक्सचर में. 

2- इसके बाद आप कंसीलर लगाएं आंखों के नीचे ताकि डार्क सर्कल नजर ना आए. आप कंसीलर को उन सारी जगह पर अप्लाई करें जहां पर डार्क स्पॉट है. जरूरी बात अपने स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर लगाना चाहिए. 

3- फिर आपको कंसीलर और फाउंडेशन को सेट करने  के लिए फेस पाउडर लगाएं. पाउडर को अच्छे से ब्लेंड कर लीजिए. 

4- अब आप आईशैडो लगाएं. आप पहली बार मेकअप कर रही हैं तो सिंगल शेड ही अप्लाई करें. इसे भी आप अच्छे से ब्लैंड कर लीजिए. 

5- फिर आतें हैं आईलाइनर पर. आप पहली बार काला या भूरे रंग का आईलाइनर पेंसिल का इस्तेमाल करें. 

6- इसके बाद आप अपनी पलकों को मस्कारा की मदद से कर्ल करें. इसको ध्यान से करें नहीं तो मस्कारा लिड पर लग जाता है जिससे लुक खराब हो जाता है. 

7-इसके बाद आप चिक पर ब्लश अप्लाई करें. इससे आपके चिक्स लिफ्ट होते हैं. इसको अच्छे से ब्लैंड कर लीजिए. 

READ ALSO:ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:6.56 इंच FHD+ डिस्प्ले, 13MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी, कीमत ₹14,999

8- इसके बाद आप लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं होंठों पर. अब आपका मेकअप कंप्लीट हो गया है. 

Makeup step by step

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments