Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedपीएम के ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर रवि शास्त्री ने कही...

पीएम के ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, बोले- इससे खिलाड़ियों का उत्साह…

IND vs AUS Final

 भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की तारीफ की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मेजबान भारत को 6 विकेट से हराकर छठा खिताब जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर 240 रन बनाए।

हालांकि,ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसान जीत दिलाई, जिसमें मार्नस लाबुशेन ने शानदार अर्धशतक जमाया। भारत की हार के बाद पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री ने दुखी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को सांत्वना दी, जिसे रवि शास्त्री ने एक उत्कृष्ट कदम बताया है।

ड्रेसिंग रूम में जाना बहुत बड़ी बात

रवि शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक उत्कृष्ट बात है, क्योंकि मैं जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम कैसा होता है और मैं एक क्रिकेटर के रूप में कई वर्षों के अलावा भारत के कोच के रूप में सात साल से अधिक समय तक उस ड्रेसिंग रूम में रहा हूं। यह दिल को झकझोर देने वाला एहसास है और जब आप नीचे होते हैं तो ऐसा लगता है कि आप बाहर हैं।

शास्त्री ने आगे कहा, “पीएम का ड्रेसिंग रूम में आना ये खिलाड़ियों में एक उत्साह पैदा करने जैसा होता है. क्योंकि पीएम का ड्रेसिंग रूम में जाना किसी आम इंसान के जाने जैसा नहीं है. मुझे पता है कि प्लेयर्स पीएम के विजिट करने पर कैसा महसूस कर रहे होंगे. मैं भारतीय टीम का कोच रहते हुए ये पहले देख चुका हूं.”
ड्रेसिंग रूम में गए थे पीएम मोदी
फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों को हौसलाफजाई करते नजर आ रहे थे. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली मायूस नजर आ रहे थे. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने आंसू नहीं रोक पाए. शमी की आंखें भर आईं तो प्रधानमंत्री ने उन्हें गले से लगा लिया. जसप्रीत बुमराह के कंधे पर हाथ रखकर उनकी भी हौसला अफजाई की

IND vs AUS Final

READ ALSO:Animal के किरदार को बाहर छोड़कर जाते थे रणबीर कपूर, आलिया थी सबसे बड़ी वजह, बोले- ‘अगर घर जाकर…’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments