Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedफालतू के मैसेज से छुटकारा पाने के लिए बस एक Setting है...

फालतू के मैसेज से छुटकारा पाने के लिए बस एक Setting है काफी, एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए अलग तरीका

Tech Knowledge

फोन पर बेकार की कॉल से लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं. स्पैम कॉल भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से धोखाधड़ी वाली कॉलें भी तेजी से बढ़ रही हैं. ये धोखाधड़ी वाली कॉलें अलग-अलग देशों से आती हैं. कई यूज़र्स ने इस नए घोटाले का शिकार होने की सूचना दी है, जिससे प्राइवेसी और सिक्योरी से जुड़ी चिंताएं पैदा हो रही हैं.

जब अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्कैम कॉल की बात आती है, तो कॉल करने वाले/हैकर्स अक्सर आपको पर्सनल जानकारी शेयर करने या घोटालों में भाग लेने और धोखा देने के लिए अलग-अलग तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं. हैकर का मकसद आपके पर्सनल डेटा, फाइनेंशियल डिटेल या दूसरी गोपनीय जानकारी तक पहुंच प्राप्त करना होता है.

अनजान नंबरों से आने वाली कॉल की परेशानी से बचने का एक आसान उपाय है. एंड्रॉयड और iOS दोनों सिस्टम ऐसी सुविधाएं प्रदान करते हैं जो यूज़र्स को उन नंबरों से सभी कॉल को ब्लॉक करने की अनुमति देते हैं जिन्हें वे नहीं पहचानते हैं.

Android पर कैसे ब्लॉक करें अनजान कॉल
इसके लिए सबसे पहले आपको Phone ऐप पर जाना होगा.
इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट पर तीन डॉल मिलेगा.
इसके बाद आपको Setting सेलेक्ट करना होगा.
अब Call Settings पर जाएं.
फिर Block numbers पर टैप करें.
अब Unknown के सामने बने टॉगल को ON कर दें.

iPhone वाले अपनाएं ये तरीका…
इसके लिए फोन में Settings ऐप खोल लें, और फिर Phone पर टैप करें.
इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और फिर Silence Unknown Callers पर जाएं.
स्विच टॉगल को ऑन कर दें.

READ ALSO:CAA के खिलाफ 2 बड़े साउथ स्टार, 1 ने 12 मार्च को बताया काला दिन, दूसरे ने तमिलनाडु में नहीं लागू कराने की ठानी

जब आप Silence Unknown callers को ऑन कर देंगे तो इसके बाद उन फोन नंबर से कॉल नहीं आ पाएगी, जो आपके कॉन्टैक्ट में सेव नहीं होगा. हालांकि ये कॉल आपको Recent लिस्ट में दिख जाएगी, लेकिन इसके लिए आपके फोन पर रिंग नहीं आएगी.

बता दें कि अनजान नंबर के कॉल को ब्लॉक करने के लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tech Knowledge

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments