Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन दर घटाकर 8.35% की:लोन पर प्रोसेसिंग...

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन दर घटाकर 8.35% की:लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ, जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

Bank Of Maharashtra 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपनी होम लोन दर 0.15% घटाकर 8.35% कर दी है। पहले ये 8.5% थी। बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी करीब-करीब इतनी ही इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।

ऐसे में अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें और 5 जरूरी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान हर किसी को होम लोन लेने से पहले रखना चाहिए। इसके अलावा फिक्स्ड और फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट क्या होता है, लोन का इंटरेस्ट रेट किन फैक्टर्स पर निर्भर करता है, इसकी भी जानकारी यहां दे रहे हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन से जुड़ी खास बातें

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.35% – 11.15% का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
  • होम लोन का मैक्सिमम टेन्योर 30 तक / 75 वर्ष की आयु तक है।
  • बैंक कोई भी प्री-पेमेंट / प्री क्लोजर / पार्ट पेमेंट चार्जेज नहीं लेता है।
  • कार और एजुकेशन लोन में होम लोन उधारकर्ता को ROI में रियायत।
  • बैंक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता। कोई हिडन चार्ज भी नहीं है।

लोन लेने से पहले 5 जरूरी बातें

  • लोन की अवधि का ध्यान रखें: जहां तक संभव हो, यह सलाह दी जाती है कि छोटी अवधि के होम लोन का विकल्प चुनें। क्योंकि लोन अवधि जितनी कम होगी, ब्याज उतना ही कम चुकाना होगा।
  • प्री-पेमेंट पेनल्टी की जानकारी: कई बैंक समय से पहले लोन अदा करने पर पेनल्टी लगाते हैं। ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी डिटेल ले लें। उनकी सभी टर्म्स एडं कंडीशन्स को अच्छी तरह से पढ़े।
  • टर्म इंश्योरेंस जरूर लें: होम लोन लेते ही टर्म इंश्योरेंस कवर भी ले लेना चाहिए। आकस्मिक मृत्यु होने पर होम लोन चुकाने की टेंशन बढ़ जाती है। टर्म इंश्योरेंस से परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है।
  • संबंधित बैंक से लें लोन: उसी बैंक से लोन लें जहां आपका अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट हों। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को आसानी से और उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते हैं।
  • ऑफर्स के बारे में पता करें: बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में लोन लेने से पहले सभी बैंक ऑफर्स के बारे में पता कर लें। प्रोसेसिंग फीस के बारे में भी पता करें।

READ ALSO:Google का धांसू ऑफर! 100GB Drive Storage म‍िल रहा सिर्फ 35 रुपये में

Bank Of Maharashtra 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments