Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedभद्दी टिप्पणी पर Mansoor Ali Khan ने मांगी माफी, अब सामने आया...

भद्दी टिप्पणी पर Mansoor Ali Khan ने मांगी माफी, अब सामने आया Trisha का रिएक्शन

Trisha Reaction On Mansoor Ali Khan Apology: बीते कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा विवाद चल रहा है। मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) ने हाल ही में तृषा (Trisha) को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनका जमकर विरोध किया गया। एक्टर को लोगों ने खूब लताड़ लगाई। साथ ही इंडस्ट्री के कई लोग भी उनके खिलाफ आकर खड़े हो गए। यहां तक कि ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। एक्टर के खिलाफ कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई। मुद्दे को गर्माता हुआ देख अब मंसूर अली खान ने तृषा से माफी मांगी है। जिसपर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

मंसूर ने मांगी माफी

बता दें, मंसूर अली खान ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मेरी प्यारी को स्टार तृषा, मुझे माफ कर दो। ईश्वर मुझे मौका दे कि मैं तुम्हें तुम्हारी शादी में आशीर्वाद दे सकूं…।’ लेकिन उन्होंने ऐसा क्या कहा था जिसके बाद उन्हें माफी मांगी पड़ी ये भी जान लेते हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक अपने एक इंटरव्यू में मंसूर ने कहा था, ‘जब मैंने सुना था कि मैं तृषा के साथ एक्टिंग कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसा कि मैंने अपनी पिछली फिल्मों में बाकी एक्ट्रेसेस के साथ किया था। मैंने बहुत सारी फिल्मों में रेप सीन्स किए हैं और ये मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर त्रिशा को मुझे दिखाया भी नहीं।’

https://x.com/Chinmayi/status/1725914027363389690?s=20

मंसूर के बयान पर भड़की थीं तृषा

ये वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने X पर लिखा, ‘हाल ही में मेरे ध्यान में एक वीडियो आया है, जहां पर मिस्टर मंसूर अली खान मेरे बारे में काफी गलत तरह से बात करते दिख रहे हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, डिस रिस्पेक्टफुल और मिसोजिनिस्ट मानती हूं। वो उम्मीद करते रह सकते हैं लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे घटिया शख्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानवता को बदनाम करते हैं।’

READ ALSO:OMG! बुजुर्ग के पेट में आराम फरमाती मिली मक्खी; कैंसर की जांच में कैमरा अंदर डाला तो आई हैरान कर देने वाली कहानी सामने

तृषा का रिएक्शन

हालांकि, अब एक्टर ने तृषा से माफी मांग ली है और लगता है कि ये मामला जल्द ही शांत हो जाएगा। एक्टर की माफी पर रिएक्ट करते हुए अब तृषा ने X पर लिखा, ‘गलती करना मानवीय है, क्षमा करना दिव्य है।’ अब एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। सभी फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं कि वो इतना बड़ा दिल रखती हैं कि उन्होंने इतनी घटिया टिप्पणी के बाद भी मंसूर को माफ कर दिया।

Trisha Reaction On Mansoor Ali Khan Apology

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments