Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeBREAKING NEWSभाखड़ा नहर में डूबने से युवक-युवती की मौत

भाखड़ा नहर में डूबने से युवक-युवती की मौत

PATIALA NEWS

पटियाला में भाखड़ा नहर में डूबने से युवक-युवती की मौत हो गई। शुक्रवार को युवती की लाश नहर से बरामद हो गई, जबकि युवक की तलाश अभी भी जारी है। दोनों युवक युवती संगरूर रोड स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के छात्र थे। मृतक युवती की पहचान हरियाणा के टोहाना निवासी सरबजीत कौर (21) के रूप में हुई है। वहीं युवक पटियाला के तोपखाना मोड़ का रहने वाला दिवनूर सिंह (24) है।

गोताखोरों ने बताया कि लड़का लड़की दोनों ही स्कूटी पर भाखड़ा नहर के किनारे पहुंचे थे। लड़की अचानक नहर में कूद गई। युवक ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। गोताखोर भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लड़की को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं लड़का पानी के बहाव में डूब गया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिवार को भी मौके पर बुलाया गया है।

READ ALSO:50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi का सस्ता 5G फोन, कीमत है बजट में फिट

घटना की जानकारी मिलते ही पसियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पसियाना के SHO करणवीर सिंह ने कहा कि वह अभी मामले की जांच कर रहे हैं। भोले शंकर डायवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि लड़की की डेडबॉडी नहर से बाहर निकाल ली है, जबकि युवक की तलाश अभी जारी है।

PATIALA NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments