Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomePUNJABभारत का वो राज्य, जहां ‘फरिश्ते’ पहुंचाएंगे घायलों को अस्पताल; 2 हजार...

भारत का वो राज्य, जहां ‘फरिश्ते’ पहुंचाएंगे घायलों को अस्पताल; 2 हजार रुपए देकर सरकार कहेगी Thanks

Punjab Farishtey Scheme 

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदेश की जनता की भलाई के लिए एक और योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में फरिश्तों की तादाद बढ़ने जा रही है। दरअसल, प्रदेश की सरकार यहां फरिश्ते योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत इलाज के जरूरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले 2 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पंजाब सरकार के सूत्रों के मुताबिक नई प्रभावशाली नीति पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान मंत्रियों ने कहा कि राज्य सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सेहत विभाग की सभी फाइलों को वित्त मंत्रालय की तरफ से सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि आम जनता स्वास्थ्य के साथ सरकार कोई समझौता नहीं करना चाहती।

READ ALSO:Explainer: क्या है, कैसे काम करती Ethics Committee, जिसकी सिफारिश पर रद्द हुई महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता

पहले 48 घंटों के भीतर मुफ्त इलाज

इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायलों के इलाज को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही और पक्षपात नहीं होगा। इस मदद को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश की सरकार जल्छ ही फरिश्ते योजना शुरू करने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत हादसे के पहले 48 घंटों के भीतर मुफ्त इलाज दिया जाएगा, चाहे वह कहीं का भी रहने वाला हो। यह सुविधा निजी अस्पतालाें में भी उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 2 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। साथ ही ऐसे आदमी से पुलिस या अस्पताल अधिकारी तब तक कोई पूछताछ नहीं करेंगे, जब तक कि वह खुद गवाही में शामिल होने को राजी नहीं होता।

Punjab Farishtey Scheme 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments