Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedरूपाली गांगुली ने काम से लिया ब्रेक, मातारानी के दर्शन के लिए...

रूपाली गांगुली ने काम से लिया ब्रेक, मातारानी के दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंची एक्ट्रेस

took leave from work एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने शो ‘अनुपमा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक ले रखा है. रूपाली मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गई हैं. उन्होंने इस सफर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रूपाली के साथ उसकी कुछ सहेलियाँ भी थीं।

रूपाली ने इससे पहले फ्लाइट की फोटो अपलोड की थी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कहां जा रही हैं. फिर जब वह जम्मू पहुंची तो उन्होंने दोस्तों के साथ फोटो शेयर की और लिखा- वार्षिक मातृणी गैंग. फोटो में एक्ट्रेस बिना मेकअप के नजर आ रही हैं.

READ ALSO : प्रियंका गांधी का BRS पर हमला, बोलीं- ये खुद तो अमीर हो गए, तेलंगाना के गरीब और गरीब हो गए

इसके बाद उन्होंने कई वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी फैन्स के साथ साझा की. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जय माता दी. दूसरे वीडियो में वह कह रही हैं- लगभग सेमी-वर्जिनिटी तक पहुंच गई हूं. धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रूप से आगे बढ़ना। बता दें कि रूपाली हर साल अपनी मां से मिलने जाती हैं। पिछले साल दिसंबर में वह दर्शन के लिए गई थीं.

रूपाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अनुपमा शो में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इस शो ने रूपाली के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. शो की कहानी और रूपाली की एक्टिंग सभी को पसंद है. अनुपमा के अलावा रूपाली ने दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी…तेरी मेरी कहानी, संजीवनी, साराभाई वर्सेस साराभाई, यस बॉस, एक पैक्ट आमदी, जरा नचके दिखा, बिग बॉस 1, परवरिश-कुछ खट्टी कुछ जैसे कई शोज किए हैं। मीठी.. रूपाली ने फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि उन्हें फिल्मों में वो प्रसिद्धि नहीं मिली जो उन्हें टीवी से मिली.took leave from work

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments