Haryana Electricity
हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित गढ़ी बोलनी रोड पर 33 केवी सब-स्टेशन जेसी-4 में बिजली निगम की तरफ से बुधवार (13 मार्च) को मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। जिसके चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 14 फीडर में बिजली सप्लाई 3 घंटे तक बाधित रहेगी।
बिजली निगम के सब-स्टेशन प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि इन फीडर में सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी। इनमें 11 केवी लाधुवास डीएस, 11केवी भवाड़ी डीएस, 11 केवी सेक्टर-18 डीएस, 11 केवी मनचंदा सोसाइटी, 11 केवी गुरुटेक सोसाइटी, 11 केवी बीएमजी, 11 केवी हैफेड, 11 केवी आईओसी, 11 केवी लालपुर वाटर सप्लाई, 11 केवी केएसएल सोसाइटी, 11 केवी संगवाड़ी एपी, 11 केवी बिठवाना एपी, 11 केवी जेसी-4 व 11 केवी पाल्हावास एपी फीडर शामिल हैं।
बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से तमाम फीडर और सब स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिसके चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई तय समय सीमा तक बंद रखी जा रही है। इसके पीछे का कारण गर्मियों में लगने वाले बिजली के कटों से निजात दिलाना है।
READ ALSO:फरीदाबाद में नशे में धुत्त स्कूली बस चालक ने दिव्यांग और एक बच्ची सहित पांच लोगों को मारी टक्कर
दरअसल, गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। गर्मी में बिजली के कटों की समस्या आम है। इस बार निगम की कोशिश है कि सीजन शुरू होने से पहले ही पुरानी लाइन, फ्यूज और अन्य मेंटेनेंस का काम पूरा किया जाए, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Haryana Electricity