Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedलुधियाना में गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर :अलग हुई बाजू, सड़क...

लुधियाना में गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर :अलग हुई बाजू, सड़क पर तड़प रहा था, राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल

Young man writhing in pain on the road in an injured condition लुधियाना में देर रात कोहाड़ा रोड पर लक्खोवाल कट के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की एक बाजू अलग हो गई। दर्द से कराहते युवक को एक राहगीर ने सिविल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।

घायल युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी हालत नाजुक है। बेसुध हालत में होने के कारण वह अपनी पहचान बताने में असमर्थ है।

सड़क पर तड़प रहा था युवक
थाना जमालपुर के ASI मुख्तयार सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात हादसे की सूचना मिली थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह होशियारपुर का रहने वाला है। लक्खोवाल कट के पास एक युवक घायल हालत में सड़क पर तड़पता मिला। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो राहगीर उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंच चुका था। उसकी कटी हुई बाजू भी डाक्टरों के सुपुर्द कर दी है।

घायल युवक का उपचार चल रहा है। हादसा किन कारणों से हुआ अभी कुछ पता नहीं। युवक के होश में आने के बाद ही पूरा मामला पता चल पाएगा। फिलहाल हादसे वाली जगह की सीसीटीवी भी चेक करवाए जाएंगे ताकि पता चल सके किस वाहन ने युवक को टक्कर मारी है।Young man writhing in pain on the road in an injured condition

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments