Punjab Ludhiana GRP Caught
पंजाब के लुधियाना में GRP पुलिस ने 15 किलो अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर नक्सली इलाका झारखंड से अफीम लाकर पंजाब के विभिन्न शहरों में सप्लाई करता था। आरोपी ने फगवाड़ा में अफीम सप्लाई करनी थी। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
जानकारी देते हुए AIG रेलवे अमनप्रीत सिंह घुम्मन और SP बलराम राणा ने कहा कि आरोपी पहले 7 से 8 बार अलग-अलग शहरों में अफीम की सप्लाई कर चुका है। इस बार तस्कर ने फगवाड़ा में अफीम सप्लाई करनी थी। आरोपी की पहचान सत्यादेव तीरू निवासी गांव ईंठे, जिला खूंठी, झारखंड के रूप में हुई है।
प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 से काबू किया तस्कर
जीआरपी CIA रेलवे के इंचार्ज पलविंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि नशा तस्कर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर अफीम लेकर किसी ट्रेन से उतरा है। आरोपी को जब चेकिंग के लिए रोका तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन तस्कर को ट्रैप लगा होने के कारण पकड़ लिया। आरोपी के पास काला बैग था, जिसकी तलाशी ली तो बैग से अफीम बरामद हुई।
READ ALSO; परिवार के लोगों से सुधरेंगे रिश्ते, कार्य में सफलता होगी हासिल, पढ़ें राशिफल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह पहले भी कई बार अफीम की तस्करी कर चुका है। आरोपी 1 लाख रुपए प्रति किलो अफीम लाकर आगे डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो बेचता था। फिलहाल आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
Punjab Ludhiana GRP Caught