Indian Railway
उत्तर भारत में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना है यानी यात्री करनी है। इसकी वजह यह है कि कोहरे की वजह और अन्य कारणों से कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। अपने समय से रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को कीफी देर तक ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ रहा है।
दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशन पर यात्री ठंड से ठिठुरते देखे गए। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। रेलवे ने देरी से चलने वाली ट्रेन की लिस्ट जारी की है। कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो कई रद्द हो रही हैं। भारतीय रेलवे आज 10 जनवरी बुधवार को देश के अलग अलग हिस्सों से दिल्ली लेट से आने वाली 18 ट्रेनों की सूची जारी की है।
कौन सी ट्रेनें कितनी देर चल रहीं
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12423) एक घंटे की देरी से चल रही है। बेंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी (22691) एक घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823) तीन घंटे की देरी से चल रही है। अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस (12413) 6 घंटे की देरी से चल रही है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) एक घंटे की देरी से चल रही है। कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) चार घंटे की देरी से चल रही है।
अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (12716) दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) दो घंटे की देरी से चल रही है। रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (12427) तीन घंटे की देरी से चल रही है। आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (12225) पांच घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है। अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस (12919) दो घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है।
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी (12615) एक घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11841) 6 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस (12414) 6 घंटे की देरी से चल रही है। कामाख्या दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल (15658) दो घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है। सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस (14623) 4 घंटे की देरी से चल रही है। मनिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12447) एक घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है।
Indian Railway