Lok Sabha Elections 2024
बीजेपी लोकसभा चुनाव में इस बार नए चेहरों को ज्यादा मौका दे सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार करीब 100 या इससे ज्यादा सांसदों के टिकट काट सकती है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम मीटिंग है। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है और एक-दो दिन में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी ने पिछले साल हुए अलग अलग विधानसभा चुनाव में भी कई विधायकों के टिकट काटे थे और इसमें सीनियर नेता भी शामिल थे। पार्टी नेताओं में इसकी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में टिकट काटे जाएंगे और नए चेहरों को ज्यादा मौका मिलेगा।
बीजेपी को राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने का फायदा भी मिला है। बीजेपी लगातार यह संदेश भी दे रही है कि बीजेपी में कार्यकर्ता सबसे अहम है और पार्टी जिसे चाहे उसे जिम्मेदारी दे सकती है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ मेें नए चेहरों को सीएम बनाकर कार्यकर्ताओं को पुख्ता तरीके से ये संदेश दिया भी। हाल ही में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया था कि कमल का फूल (बीजेपी का चुनाव चिन्ह) ही बीजेपी का उम्मीदवार है। इसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई कि कुछ बड़े नेताओं के भी टिकट कट सकते हैं। उन सीटों पर बीजेपी सांसदों के टिकट कटने की ज्यादा संभावना है जहां विपक्षी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है।
READ ALSO; दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ की तगड़ी डील, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
जानें 2019 में कितने सांसदों के टिकट काटे
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 71 से ज्यादा सांसदों के टिकट काटे थे। पांच सांसदों को मध्य प्रदेश में बदला था और छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी ने सभी 10 सांसदों के टिकट काट दिए थे। इस बार यह नंबर कहीं ज्यादा होने की संभावना है। कुछ महीने पहले ही बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में अपने 21 सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया था। राजस्थान में बीजेपी ने सात, मध्य प्रदेश में भी सात, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में 3 सांसदों को उम्मीदवार बनाया था। जीते हुए सांसदों ने इस्तीफा दिया और अब वे अलग अलग विधानसभा के सदस्य हैं।
Lok Sabha Elections 2024