Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeBREAKING NEWSविदेश भागने की फिराक में थे तस्कर:मुंबई-दिल्ली हेरोइन मामले में वांटेड, अमृतसर...

विदेश भागने की फिराक में थे तस्कर:मुंबई-दिल्ली हेरोइन मामले में वांटेड, अमृतसर पुलिस ने 5 को पकड़ा

Amritsar Police Caught 5 Drug Smugglers

अमृतसर पुलिस की ओर से ड्रग में बिग फिश’ मंजीत उर्फ मन्ना और लवजीत उर्फ लव को 3 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 किलोग्राम हेरोइन, ₹5.25 लाख ड्रग मनी और 3 कारें भी जब्त की गई हैं। आरोपी दिल्ली और मुंबई में भी ड्रग केस में वांटेड थे और विदेश भागने की फिराक में थे। एक महिला आरोपी को भी हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी 260 किलोग्राम हेरोइन जब्ती में डीआरआई मुंबई द्वारा और 356 किलोग्राम हेरोइन जब्ती में दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा मोस्ट वांटेड थे

दोनों 2015 से फरार थे और उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। इनके पास यूपी के लखीमपुर खीरी के पते पर लखनऊ से बनवाए गए फर्जी पासपोर्ट थे। वे हवाला नेटवर्क में भी गहराई से शामिल थे, जिसे भी नष्ट कर दिया गया है कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने 03 किलो हेरोइन, 05 लाख 25 हजार रुपए ड्रग मनी, 03 कारों और एक मोटरसाइकिल सहित 05 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

हवाला नेटवर्क में भी थे लिप्त

पुलिस कमिश्नर की और से हेरोइन मादक पदार्थ पर नियंत्रण हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत हरप्रीत सिंह मंदर, डीसीपी/डिटेक्टिव, सुरिंदर सिंह एसीपी/सेंट्रल, शहरप्रीत सिंह मंदर, डीसीपी/डिटेक्टिव के निर्देशन में इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह, प्रभारी पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर के क्षेत्र में सीआईए स्टाफ-1 सहित पुलिस पार्टी को उस समय सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव धुन ढाहेवाला, थाना चोहला को गिरफ्तार किया गया।

इसके पास से 02 किलो हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक लाख, 25 हजार रुपये ड्रग मनी और एक आई-20 कार बरामद हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन ने बताया कि हेरोइन की यह खेप वह मंजीत सिंह उर्फ मन्ना वासी धुन ढाहेवाला जिला तरनतारन, हाल वासी मौहल्ला हरगोबिंदपुरा, गुरु की वडाली छेहरटा का आयोजन रहने वाला है और सप्लाई करने आया है।

मनजीत सिंह और लवजीत सिंह की ओर से लखीमपुरी के एड्रेस पर नकली पासपोर्ट बनाए गए थे जबकि तरन तारन में इनकी 10किले जमीन, एक कोठी गुरु की वडाली में, 15 भीगा जमीन मध्य प्रदेश में, 5 भीगा बाबा बकाला में, 6 भीगा जमीन रायपुर में बनाई है। कमिश्नर पुलिस के मुताबिक काफी सालों से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी और करोड़ों की जायदाद बनाई है जिसे भी अटैच किया गया है।

READ ALSO:BJP से पहले सीधे मुकाबले में I.N.D.I.A हारा:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 8 वोट इनवैलिड; भाजपा 4 वोट से जीती, AAP-कांग्रेस बोली- सरेआम धक्केशाही

हरमनजीत सिंह उर्फ हरमन की निशानदेही पर आरोपी मंजीत सिंह और उसका भाई लवजीत सिंह उर्फ लव उर्फ फिला पुत्र जरनैल सिंह कोम जाट निवासी गांव धुन ढाहेवाला, थानाचोहला साहिब, जिला तरन तारन और एक साथी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना वासी गांव धुन्न ढाहेवाला, थाना चोहला साहिब जिला तरनतारन को काबू करके एक किलो हेरोइन, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, चार लाख ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

रिमांड पर खुलासे की उम्मीद

इसके अलावा केस कौर उर्फ कंसो पत्नी जग्गा सिंह निवासी नजदीक बाबा मुतिन शाह, गुरु की वडाली, पुलिस स्टेशन छेहरटा को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक पल्स (रेनॉल्ट) कार बरामद की गई। पुलिस रिमांड प्राप्त करने के बाद, उनका आगे/पीछे लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इनसे और भी कई खुलासे होंगे।

Amritsar Police Caught 5 Drug Smugglers

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments