Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorized‘वो वक्त नहीं अब दूर, जब बाहर आएंगे मजदूर’ 17 दिन कैसे...

‘वो वक्त नहीं अब दूर, जब बाहर आएंगे मजदूर’ 17 दिन कैसे चला Rescue Operation, जानें कब क्या हुआ‌?

Uttarakhand Tunnel Rescue Operation Timeline: आखिरकार मेहनत रंग लाएगी और 17 दिन से चल रही कोशिशें कामयाब होती दिख रही हैं। अपने 41 मजदूरों की जान बचाने के लिए चल रहे प्रयास सार्थक साबित हो रहे हैं। शुक्र है भगवान का कि उन्होंने साथ दिया। मौसम भी खराब न हुआ और एक के बाद एक कई रास्ते दिखाए। परिणामस्वरूप 25 बचाव एजेंसियां सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाल रही हैं। अमेरिका से आई ऑगर मशीन फेल हो गई। वर्टिकल ड्रिलिंग फेल हो गई, लेकिन हमारे जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। मैन्युअली वर्टिकल ड्रिलिंग करके, रैट होल माइनिंग करके मजदूरों को सुरक्षित और जिंदा सुरंग से निकाला जा रहा है। आइए जानते हैं कि पिछले 17 दिन रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत क्या-क्या किया गया?

यह है प्रोजेक्ट है और ऐसे हुआ हादसा?

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्माखाल-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्कयारा टनल बन रही है। लगभग 853.79 करोड़ रुपये की लागत से यह टनल बननी थी, जिसकी कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर होगी। इस टनल के बन जाने से होने से यमुनोत्री धाम को कनेक्टिविटी मिलेगी। धरासू से यमुनोत्री की दूरी 26 किलोमीटर कम होगी। धरासू से यमुनोत्री धाम तक आने-जाने में एक घंटे का समय बचेगा। प्रोजेक्ट 2018 में पास हुआ था और 2022 तक इस सुरंग को बनाने की डेडलाइन थी, लेकिन कोरोना काल के कारण सुरंग नहीं बन पाई और अब जब इसे बनाने का काम शुरू किया गया तो हादसा हो गया।

12 नवंबर 2023 दिवाली वाले दिन की सुबह करीब साढ़े 5 बजे अचानक लैंडस्लाइड हुआ और निर्माणाधीन सुरंग पर मलबा गिर गया। ऊपर पहाड़ से मलबा आने से रास्ता ब्लॉक हो गया और अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया। 17 दिन NDRF, SDRF, BRO और आर्मी समेत 25 बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे और मजदूरों को बाहर निकालकर ही दम लिया।

READ ALSO:बेमिसाल अश्विन 3 बार कर चुके वो कमाल, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर 65 साल से तरस रहे

रेस्क्यू ऑपरेशन में 17 दिन क्या-क्या हुआ?
12 नवंबर- टनल का 60 मीटर हिस्सा ढहा
13 नवंबर- खाली जगह पर 14 मीटर मलबा गिरा
14 नवंबर- ऑगर मशीन से ड्रिलिंग
15 नवंबर- अमेरिकी ऑगर ड्रिलिंग मशीन आई
16 नवंबर- 8-9 मीटर तक ड्रिलिंग हुई
17 नवंबर- चट्टान आने से 21-22 मीटर पर ड्रिलिंग रुकी
18 नवंबर- होरिजोंटल ड्रिलिंग के साथ 5 प्लान पर एक साथ काम शुरू हुआ
19 नवंबर- NDRF, SDRF, BRO ने मोर्चा संभाला
20 नवंबर- विदेश से टनलिंग एक्सपर्ट आए, वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हुई
21 नवंबर- सुरंग में एंडोस्कोपी कैमरा पहुंचा, मजदूरों का पहला वीडियो आया
22 नवंबर- ऑगर मशीन के रास्ते में सरिया आने से ड्रिलिंग रुकी
23 नवंबर- ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म में दरारें आने से बोरिंग रुकी
24 नवंबर- रेस्क्यू टीम मजदूरों के करीब पहुंची
25 नवंबर – US ऑगर मशीन का ब्लेड टूटा, ऑपरेशन रुका
26 नवंबर- होरिजोंटल के साथ वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू
27 नवंबर- जमीन से पानी निकला, मैन्युअल वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, स्टील कैप्सूल बनाया
28 नवंबर- मजदूरों तक पहुंचीं बचाव एजेंसियां, टनल से निकाल अस्पताल पहुंचाया

Uttarakhand Tunnel Rescue Operation Timeline

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments