Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवो 5 शख्स, जो गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का टारगेट, सबसे ऊपर Salman...

वो 5 शख्स, जो गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का टारगेट, सबसे ऊपर Salman Khan का नाम

Gangster Lawrence Bishnoi

 राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली है। जिस रोहित गोदारा ने शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को सुखदेव सिंह को मारने के लिए भेजा था, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है। उसी रोहित गोदारा (Rohit Goadara) ने एक पोस्ट डालकर सुखदेव के मर्डर की जिम्मेदारी ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित गोदारा ने ही कुछ महीने पहले ही दुबई के नंबर से कॉल करके सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी और उस धमकी को उसने सही साबित कर दिया। यूं तो लॉरेंस गैंग के निशाने पर उसके कई दुश्मन हैं, लेकिन क्या आप लॉरेंस गैंग के टॉप टारगेट के बारे में जानते हैं? NIA की पूछताछ में भी लॉरेंस ने अपने इन टारगेट का नाम लिया था और कहा था कि वह इन्हें मारकर ही दम लेगा।

1. सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप टारगेट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का है। लॉरेंस बिश्नोई एक्टर सलमान खान को मारना चाहता है, क्योंकि उसने साल 1998 में एक फ़िल्म की शूटिंग करते समय जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था, जो बिश्नोई समाज को स्वीकार्य नहीं। इस हरकत की वजह से ही वह सलमान खान को मारना चाहता है और इसके लिए वह कई बार प्रयास भी कर चुका है। उसने अपने करीबी संपत नेहरा से सलमान खान की रेकी कराई थी, लेकिन संपत को हरियाणा STF ने पकड़ लिया, लेकिन वह पीछे नहीं हटेगा। उसने सलमान को धमकी भरे लेटर भी भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक बार फिर से सलमान खान को मारने की धमकी मिली है।

2. शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा टारगेट पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है, क्योंकि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा को मारने वालों को छिपने में मदद की थी। साल 2021 में उसकी हत्या हुई थी। लॉरेंस उसे अपना भाई मानता था, इसलिए उसकी हत्या का बदला लेने के लिए वह शगुनप्रीत को मारना चाहता है।

3. बंबीहा गैंग प्रमुख लकी पटियाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NIA के सामने लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला था कि बंबीहा गैंग का चीफ लक्की पटियाल भी उसका दुश्मन है, क्योंकि उसने लॉरेंस के करीब गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल बराड़ का मर्डर किया था। इसके अलावा बंबीहा गैंग ने विक्की मिड्डूखेड़ा की रेकी करने और उसे मारने वालों को छिपने में मदद की थी।

READ ALSO:अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी, टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में 16वें स्थान पर Gautam Adani

4. गैंगस्टर मनदीप धालीवाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का एक टारगेट लक्की पटियाल का गुर्गा और करीबी गैंगस्टर मनदीप धालीवाल भी है। लॉरेंस ने NIA को बताया था कि वह मनदीप को ठिकाने लगाना चाहता चाहता है कि क्योंकि उसने लक्की पटियाल के कहने पर विक्की मिड्डूखेड़ा की रेकी करने और उसे मारने वालों को छिपने की जगह बताई।

Gangster Lawrence Bishnoi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments