Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedश्रीलंका को पहले ही ओवर में पहला झटका, शोरिफुल ने परेरा को...

श्रीलंका को पहले ही ओवर में पहला झटका, शोरिफुल ने परेरा को भेजा पवेलियन; स्कोर 38/

SL vs BAN in World Cup वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच आज यानी 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस और पथुम निसांका क्रीज पर हैं।

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शोरफुल इस्लाम ने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराया।

बांग्लादेश-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड

दोनों टीमों में बदलाव
बांग्लादेश टीम में एक बदलाव हुआ है. मुस्ताफिजुर रहमान की जगह तनजीम हसन को शामिल किया गया है. श्रीलंका में दो बदलाव हुए हैं. धनंजय डी सिल्वा और कुसल परेरा की जगह दिमुथ करुणारत्ने और दुशान हेमंथ को लिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और तनजीम हसन।

श्रीलंका को हर हाल में जीत चाहिए
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका बांग्लादेश जीत हासिल कर 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना चाहेगा. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी लागत। हार की स्थिति में टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. श्रीलंका सात मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश के सात मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हैं और वह 9वें नंबर पर है।

आमने-सामने के मुकाबले में श्रीलंका का दबदबा रहा. दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं. श्रीलंका ने तीन जीते. जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा. दोनों टीमों के बीच वनडे में 53 मैच खेले गए. श्रीलंका ने 42 और बांग्लादेश ने 9 मैच जीते। दो मैच ऐसे रहे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों आखिरी बार इसी साल सितंबर में श्रीलंका में एशिया कप के दौरान आमने-सामने हुए थे। श्रीलंका ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया.

महमुदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा रन बनाए
इस विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमुदुल्लाह रियाद ने बनाए हैं. उन्होंने छह मैचों में 274 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है. वहीं गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं.

सादिरा समाराविक्रमा टीम के टॉप रन स्कोरर रहे
टीम के लिए सादिरा समाराविक्रमा ने सबसे ज्यादा 331 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 7 मैचों में एक शतक दर्ज है. दिलशान मदुशंका 18 विकेट के साथ टीम के शीर्ष गेंदबाज हैं.

प्रदूषण के कारण दोनों टीमों ने अभ्यास नहीं किया
श्रीलंका ने वायु प्रदूषण के कारण शनिवार, 4 नवंबर को दिल्ली में अभ्यास नहीं करने का फैसला किया। इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश ने भी प्रदूषण के कारण नेट प्रैक्टिस नहीं की.

पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि विश्व कप में काली मिट्टी की पिचों पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिल रही है. इस विश्व कप के अब तक चार मैच यहां खेले जा चुके हैं, पांचवां और आखिरी मैच आज खेला जाएगा।

दिल्ली में अब तक 30 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है । SL vs BAN in World Cup

मौसम पूर्वानुमान
दिल्ली में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान हवा की गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. तापमान 17 से 30 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। प्रदूषण के कारण देखने में परेशानी होगी लेकिन सुबह करीब 10:00 बजे के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी। SL vs BAN in World Cup

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments