Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorized हरजोत सिंह बैंस द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचन्द कटारूचक्क के...

 हरजोत सिंह बैंस द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचन्द कटारूचक्क के साथ मुलाकात 

चंडीगढ़, 8 नवंबर: 

Soon the notification will be released पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री लालचन्द कटारूचक्क के साथ मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान उन्होंने रोपड़ जि़ले, विशेष कर विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब में बीते महीने आईं बेमौसमी बाढ़ों के कारण धान की फ़सल के देरी से पकने के कारण जि़ले की कुछ मंडियों में खरीद प्रक्रिया 15 दिन बढ़ाने की माँग की गई।  

स. बैंस ने खाद्य मंत्री को बताया कि बाढ़ों के कारण बहुत से किसानों की धान की फ़सल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिस कारण किसानों द्वारा धान की फ़सल की दोबारा बिजाई की गई है, जिसको तैयार होने में अभी 10 दिन और लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद कटाई और छटाई के लिए भी 3-4 दिन लग जाएंगे। इसलिए खरीद प्रक्रिया सम्बन्धी तय समय-सीमा के अनुसार आखिरी तारीख़ में 15 दिन की वृद्धि करने की माँग की गई।  

जिन मंडियों को विशेष रूप से 15 दिन अतिरिक्त खरीद करने की मंजूरी माँगी गई है, उनमें अगंमपुर, हाजीपुर, कीरतपुर साहिब, नंगल, घनौली, महैण, अजौली और भरतगढ़ की मंडियाँ शामिल हैं।  Soon the notification will be released

खाद्य मंत्री लाल चंद कटांरूचक्क द्वारा स. हरजोत सिंह बैंस को आश्वासन दिया कि उक्त मंडियों को 15 दिन और खरीद प्रक्रिया जारी रखने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। Soon the notification will be released

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments