Haryana AAP Leader
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल स्थित आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं-कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई आप नेता घायल हो गए, कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
घेराव में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा सहित अन्य नेताओं के भी चोट आई हैं। पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे पर यह घेराव कार्यक्रम आयोजित कर रही थी।
इस प्रदर्शन से पहले पार्टी के नेताओं ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी शामिल होने का आह्वान किया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले पार्टी के प्रदर्शन को रोकने का आरोप लगाया है। पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाया कि जो रोजगार युवाओं के लिए हरियाणा में होना चाहिए था वो कहां है? 2 लाख सरकारी नौकरी खाली क्यों पड़ी हैं? लेकिन, पता नहीं मुख्यमंत्री खट्टर हरियाणा के युवाओं से इतना क्यों डरते हैं।
नेताओं को धमकियां देने का लगाया आरोप
ढांडा ने कहा सीएम खट्टर युवाओं के सवालों से इतना डरते हैं कि उनके सवालों का सामना करने की बजाय अभी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे प्रदेश में पुलिस से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं कि उनको करनाल प्रदर्शन में नहीं जाना है और मुख्यमंत्री से सवाल नहीं पूछना है। पुलिस वाले ही हमें सूचना दे रहे हैं कि कल AAP कार्यकर्ताओं को करनाल नहीं पहुंचने दिया जाएगा, पुलिस रास्ते में ही गिरफ्तार कर लेगी।
नौकरियों का हिसाब मांगेगी AAP
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा मैं मुख्यमंत्री खट्टर से पूछना चाहता हूं कि आपको युवाओं के सवालों से इतना डर क्यों लगता है? आपने खुद ही कहा था कि साल 2023 में 50 हजार नौकरियां देंगे। हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब मांगने तो आ रहे हैं। यदि आपके पास हिसाब है तो निकालकर दे दीजिए, यदि आपने नौकरी नहीं दी तो युवा को सवाल पूछने का अधिकार तो है।
उन्होंने कहा कि युवा पूछना चाहता हैं कि हरियाणा में बार बार पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? जो 2 लाख सरकारी नौकरियां पड़ी हैं, उनको क्यों नहीं भरते? ग्रुप सी और डी को जो 50 हजार नौकरी देने की बात आपने की थी वो कहां है?
कोर्ट में सरकार क्यों नहीं करवा रही अर्ली हियरिंग
ग्रुप सी का मामला अभी भी कोर्ट में फंसा है, सरकार अर्ली हियरिंग क्यों नहीं करवाती? मुख्यमंत्री खट्टर को इन सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा। यदि आज जवाब देंगे तो हरियाणा के युवाओं को स्थिति स्पष्ट होगी, नहीं तो हरियाणा का युवा ये ठान चुका है कि खट्टर हो या मोदी इस बार वोटिंग रोजगार पर होगी।
उन्होंने कहा कि यदि सीएम खट्टर को रोजगार के सवालों का जवाब देने से डर लगता है तो फिर इस बार चुनाव में युवाओं से बचकर रहना, क्योंकि हरियाणा के युवा उनको सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। यदि सीएम खट्टर में युवाओं के सवालों का सामना करने की हिम्मत है तो अपने निवास स्थान पर ही रहें।
Haryana AAP Leader