Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहांसी में वृद्धा के खाते से निकाले 25 हजार:बुढ़ापा पेंशन की राशि...

हांसी में वृद्धा के खाते से निकाले 25 हजार:बुढ़ापा पेंशन की राशि थी; PNB में कॉपी में एंट्री के बाद चला पता

Hansi Old Woman PNB Account

हरियाणा के हिसार के हांसी में बुजुर्ग महिला के खाते से ठगों ने पैंशन के 25 हज़ार रुपए उड़ा लिए। महिला के पास न तो कोई ओटीपी आया, न ही उसने किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया था। 10 हज़ार रुपए एटीएम से निकालने के 15 दिन बाद बैंक कॉपी में एंट्री करवाई तो 25 हज़ार रुपए निकाले जाने का पता चला।

हांसी पुलिस को दी शिकायत में रामपुरा निवासी वीना ने बताया कि उसने अपना खाता हांसी की पीएनबी ब्रांच में खुलवाया हुआ है। उसने अपना एटीएम कार्ड भी बनवा रखा है। 28 जनवरी को वीना के पति सुरेंद्र ने एटीएम कार्ड से 10 हज़ार 500 रुपए निकलवाए थे। इसके बाद एटीएम कार्ड उनके घर पर ही रखा था। इसका किसी ने भी इस्तेमाल नहीं किया।

वीना ने बताया कि 2-3 दिन पहले वह पंजाब नैशनल बैंक में अपनी बैंक कॉपी में एंट्री करवाने गई थी। इस दौरान उसे पता चला कि 29 जनवरी उसके खाते से 25 हज़ार रुपए निकाले गए हैं। इनमें 4 हजार, 10 हजार, 1 हजार व 10 हजार रुपए की निकासी की गई है। ये सारे पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं।

READ ALSO:करनाल में फोटोग्राफर के घर चोरी:बीमार मां का हाल जानने गांव गया था; 2 लाख कैस- DSLR कैमरा ले गए चोर

उसने बताया कि घर में केवल उसका पति और वह दोनों ही रहते हैं। उसके पति सुरेंद्र ने बताया कि हम तो फोन-पे, या गूगल-पे जैसी कोई एप्लिकेशन भी नही चलाते। हम दोनों की बुढ़ापा पेंशन आती है। उससे ही अपने जीवन का गुजर बसर करते हैं। अब वो भी हमारे हाथ में नहीं रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Hansi Old Woman PNB Account

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments