Amritsar Republic Day Preparations
भारत के 74वे गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए अमृतसर में तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। बुधवार को सुबह धुंध और सर्दी के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिसमें डीसी और कमिश्नर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल में इसी घनश्याम थोरी ने तिरंगा फहराया। सारे मौजूद ऑफिसर ने झंडे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के समारोह में आठ आइटम्स पेश की जाएंगी। जिसमें भंगडा और गिद्दा शामिल हैं। टोटल 35 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने परेड में पहुंचकर पहले रिहर्सल देखी फिर उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के अपने पास बुलाया और उन्हें लाइन में रहने के लिए समझाया। उसके बाद उन्हें अन्य पॉइंट्स के बारे में भी बारीकी से बताया गया। गणतंत्र दिवस की परेड के को इस बार एसीपी वेस्ट खुशबीर कौर कमांड कर रही हैं। इसके अलावा रिहर्सल में एडीसी हरप्रीत सिंह सहित सारे ऑफिशियल्स मौजूद थे।
अमन अरोड़ा का फैसला बाकी
आम आदमी पार्टी के मंत्री अमन अरोड़ा को 21 दिसंबर 2023 को दोषी करार देने के बाद उन्हें विधायक के तौर पर अयोग्य बताते हुए अमृतसर में ध्वजारोहण से रोकने का निर्देश जारी करने की मांग पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई 25 जनवरी को तय की है। ऐसे में अब वह गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा पाएंगे या नहीं इस पर संशय की स्थिति बन गई है।
Amritsar Republic Day Preparations