Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedएटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के 1.15 लाख रुपए निकाले:कार्ड गलत लगाने की...

एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के 1.15 लाख रुपए निकाले:कार्ड गलत लगाने की बात कहते हुए बदल दिया एटीएम

 Changing ATM Card

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में रिटायर शिक्षक से एटीएम के जरिए धोखाधड़ी की गई। शिक्षक रुपए निकालने गए थे। शातिर ने कहा कि आपने गलत तरीके से कार्ड लगाया है। बस इतनी देर में कार्ड बदल दिया। बाद में उनके खाते से 1.15 लाख रुपए निकाल लिए। थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार, सेवला निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा रिटायर्ड शिक्षक हैं। 14 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे गोपालपुरा स्थित एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचे। उन्होंने मशीन में डेबिट कार्ड डाला। पिन नंबर डालते समय दो युवक केबिन में आकर उनके पीछे खड़े हो गए। पिन देखने के बाद बोले-अंकल आप गलत लगा रहे हो। डेबिट कार्ड लेकर मशीन में लगाकर बोले-ऐसे लगाओ।

READ ALSO:शूटिंग के वक्त वरुण धवन के पैर में लगी चोट:अपकमिंग फिल्म के सेट पर हादसा हुआ, इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर खुद दी जानकारी

उन्होंने कार्ड निकालकर दुबारा लगाया। रुपए नहीं निकले। वह लौट आए। घर पहुंचने के बाद मोबाइल पर खाते से एक बार में 75 हजार रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इसके तुरंत बाद 10-10 हजार और फिर 20 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। दोनों युवकों ने उन्हें बातों में लगाकर कार्ड बदल दिया था। उन्होंने कार्ड को तुरंत बंद कराया। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एटीएम केबिन में लगे सीसीटी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

थाना सदर क्षेत्र में कार्ड बदलने वाले गैंग सक्रिय है। पहले यहां से दो गैंग पकडे़ जा चुके हैं। गैंग के सदस्य धौलपुर और भरतपुर के रहने वाले थे। मगर, इसके बाद भी थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर फ्रॉड करने की घटना रूक नहीं रही हैं।

 Changing ATM Card

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments