KarnalLakhpati Didi Mahasammelan
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हवाई मार्ग से करनाल पहुंचे। यहां से वह सीधे सेक्टर 9 भाजपा कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे और अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल नई अनाज मंडी में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं।
जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता से नारी शक्ति वंदन के तहत संबोधित करेंगे। इस दौरान करनाल लोकसभा की हजारों महिलाएं सामूहिक रूप से PM मोदी का संबोधन सुनेंगी और CM मनोहर लाल भी अपना संबोधन करनाल की धरती से हरियाणा की महिलाओं को देंगे।
लखपति दीदी योजना देश की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शुरू की गई है। जिसका जिक्र अंतरिम बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। इतना ही नहीं, इसको लेकर सरकार के विजन को भी स्पष्ट किया था। पहले जहां लखपति दीदी योजना का लाभ सिर्फ 2 करोड़ महिलाओं के लिए रखा गया था, वहीं उसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया।
इस योजना में महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब निर्माण, ड्रोन ऑपरेटिंग तथा उनकी मरम्मत जैसी ट्रेनिंग शामिल है, ताकि महिलाएं खुद के पैरों पर खड़ी हों। हालांकि, इस योजना में किसी तरह की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में कोई भी महिला ट्रेनिंग ले सकती है, लेकिन इसके लिए महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ना होगा।
लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य किया गया है। इसी के जरिए महिलाओं को लोन की सुविधा मिलेगी। अगर कोई महिला आवेदन करना चाहती है तो उसे सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए यह प्लान व आवेदन सरकार को भेजा जाएगा। महिला द्वारा क्या बिजनेस किया जा रहा है।
उसका रिव्यू किया जाएगा, उसके बाद ही आवेदन स्वीकार होगा। इस योजना के तहत महिला को अपना काम शुरू करने के लिए पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन मिल जाएगा। महिला के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, बैंक, एड्रेस प्रूफ के साथ साथ पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
READ ALSO:पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, स्कूली बच्चों के साथ किया सफर
नायब सैनी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी ने मंगलवार देर शाम को करनाल की नई अनाज मंडी में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उनके साथ प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडौली, सुरेंद्र पूनिया, डॉ. अर्चना गुप्ता के अलावा विधायक हरविंद्र कल्याण, जिला महामंत्री सुनील गोयल और जय भगवान सीकरी भी मौजूद रहे। सैनी ने कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
KarnalLakhpati Didi Mahasammelan