Karnal Girl Student Missing
हरियाणा में करनाल के इंद्री स्थित एक कॉलेज छात्रा संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। छात्रा के पिता ने इंद्री के ही एक युवक और उसके पिता पर बेटी के अपहरण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। छात्रा अपने घर से हीरे की अंगूठी, कुछ नकदी व स्कूटी भी लेकर गई है। पिता ने शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी इंद्री के एक कॉलेज में पढ़ती है। 12 फरवरी को उसकी बेटी घर से स्कूटी लेकर निकली थी, लेकिन जब वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी तो चिंता हुई। उसके फोन पर कॉल किया गया, लेकिन फोन बंद मिला। जिससे उसकी चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई।
आसपास के एरिया और रिश्तेदारियों में भी पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। घर की अलमारी चेक की गई तो उसके अंदर से हीरे की अंगूठी व कुछ नकदी भी गायब मिली।
शिकायतकर्ता ने इंद्री के एक युवक व उसके पिता पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि आरोपी एक बेरोजगार युवक है और उसका पिता एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसकी बेटी को कहीं पर छिपा दिया है। वह आरोपी युवक के पिता के घर भी गया था, लेकिन वहां पर युवक नहीं मिला। इन दोनों पिता-पुत्र ने ही बेटी को अपहरण कर बंधक बनाकर रखा है।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि कॉलेज के दौरान बीते एक वर्ष में करीब 4 लाख रुपए वह अपनी बेटी को भेज चुका है, ताकि उसे अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन आशंका है कि आरोपी युवक ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल करके इन पैसों का इस्तेमाल किया है।
READ ALSO:हरियाणा में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश:बाइक पर किडनैप कर ले गए श्मशानघाट
इंद्री थाना के जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज छात्रा के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने एक पिता-पुत्र पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने, अवैध हिरासत में रखने व ब्लैकमेलिंग का शक जताया है। शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Karnal Girl Student Missing