Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। वह थोड़ी देर में चंडीगढ़ पहुंचेंगे और 3 घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। वहीं उनके रूट के दौरान चंडीगढ़ के कई रास्तों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस के अलग कर्मचारियों सहित करीब 3000 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। उनका कार्यक्रम चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रखा गया है। वह यहां से चंडीगढ़ को 375 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे।
सेक्टर 26 थाने के सामने पार्किंग की नहीं होगी इजाजत
गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल से ढाई सौ मीटर के घेरे में कोई भी वाहन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कारण मध्य मार्ग पर सेक्टर 26 में मौजूद शोरूमों के पिछले हिस्से में पार्किंग पर रोक लगा दी है। सेक्टर 26 थाने के सामने मौजूद पार्किंग से लेकर सड़क और अन्य जगह कहीं भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा। वहीं आयोजन स्थल की ओर जाने वाली VVIP और VIP गाड़ियों के साथ ही आमंत्रित अतिथियों की सूची पुलिस के पास मौजूद है। पास देखकर ही इन गाड़ियों को अंदर जाने दिया जाएगा।
गृहमंत्री शाह सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 44 ASI और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। गृहमंत्री का कार्यक्रम दोपहर बाद का है। वह शहर में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे।
अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहीं, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉय हॉस्टल के 140 कमरों का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू STP प्लांट और रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार STP प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने STP प्लांट, सेक्टर 26 CCET में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई नए प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसके लिए यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बनने वाली बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने की तैयारी की जा रही है।
Union Home Minister Amit Shah