Kaithal Zilla Parishad Chairman
हरियाणा के कैथल में जिला परिषद के चेयरमैन दीप मलिक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उस पर पुलिस कर्मचारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। सिविल लाइन थाना में पुलिस ने एसपीओ की शिकायत पर चेयरमैन व उसके एक साथी पर गाली गलौज व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में एसपीओ साहब सिंह ने बताया कि वह शनिवार सुबह सवा 9 बजे ढांड रोड नाके पर ड्यूटी पर था। तभी अंबाला रोड की तरफ से चेयरमैन दीप मलिक अपनी सरकारी गाड़ी में आया। गाड़ी को शहर की तरफ जाने वाली सड़क के बीच में खड़ा कर वह फोन पर बातें करने लगा। उसने चेयरमैन को गाड़ी साइड में करने के लिए बोला तो आरोप है कि चेयरमैन ने उससे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट भी की।
SPO का कहना है कि उसने चेयरमैन को समझाने का प्रयास किया, वह नहीं माना और उसे जाति सूचक शब्द बोलने लगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि चेयरमैन ने उसकी वर्दी फाड़ी और उसकी नेम प्लेट भी तोड़ दी। शोर सुनकर वहां ड्यूटी पर तैनात दूसरे कर्मचारी आए और उसको छुड़वाया।
SPO ने इसके बाद मामले में लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। देर रात चेयरमैन दीप मलिक व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया कि ढांड रोड स्थित चौकी ड्यूटी में तैनात एसपीओ साहब सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक व एक अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, वर्दी फाड़ने व जाति सूचक शब्द बोलने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले में डीएसपी आगे की जांच करेंगे।
Kaithal Zilla Parishad Chairman