Charkhi Dadri Government
हरियाणा के चरखी दादरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव बेरला स्थित राजकीय स्कूल में टॉयलेट जाते समय छात्राओं की फोटो व विडियो बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष है। स्कूल प्रिंसिपल की ओर से इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजकीय स्कूल के लड़कियों के पुराने टॉयलेट एकांत में दीवार के साथ हैं। वहीं दीवार के दूसरी ओर जगह खाली पड़ी हुई है। जहां गांव की महिलाओं ने ईंधन के लिए उपले, लकड़ियां आदि डाल रखे हैं। उस ओर से दीवार के छेद के जरिए असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूली लड़कियों का वीडियो बनाए जाने की बात सामने आई है।
मामला संज्ञान में आने के बाद गांव के मौजिज लोग स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से बात की। इसकी शिकायत पुलिस को करने को कहा गया। इसके बाद प्रिंसिपल की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।
स्कूल स्टाफ बोला- किसी ने देखा नहीं
वहीं मामले को लेकर स्कूल स्टाफ सदस्यों ने बताया कि स्कूल में छात्राओं की वीडियो आदि बनाने का इस प्रकार को कोई मामला नहीं है। न ही किसी छात्रा ने इसको लेकर शिकायत की है। न ही उन्होंने किसी को वीडियो बनाते हुए देखा है। ग्रामीणों के कहे अनुसार पुलिस को शिकायत दी गई है।
पुलिस से कार्रवाई की मांग की: सरपंच प्रतिनिधि
बेरला की महिला सरपंच के ससुर एवं सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र ने कहा कि उनके संज्ञान में टॉयलेट के दूसरी ओर से छात्राओं का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो बनाने वाले असामाजिक तत्व कई दिनों से गलत हरकत कर रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि प्रिंसिपल को मामले से अवगत करवाकर उनके जरिए पुलिस को शिकायत दी गई है। अब पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
READ ALSO:बहादुरगढ़ BSF के 11 जवान हुए बीमार; खाना खाने के बाद हुए लूज मोशन
मामले की जांच की जा रही है: एसएचओ
बाढ़ड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि फोटो उतारने से संबंधित उन्हें शिकायत मिली है। सरिता एएसआई मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Charkhi Dadri Government