Friday, October 18, 2024
Google search engine
Friday, October 18, 2024
HomeBREAKING NEWSचालू वित्तीय साल के दौरान मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 98036 लाभार्थियों...

चालू वित्तीय साल के दौरान मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 98036 लाभार्थियों के फार्म भरने का निधार्रित किया लक्ष्यः डा. बलजीत कौर

 Dr. Baljit Kaur

चंडीगढ़, 7 दिसंबरः

राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों में पहले बच्चे लड़का या लड़की और दूसरे बच्चे लड़की के जन्म पर महिला लाभार्थियों को क्रमवार 5000 रूपये और 6000 रूपये की वित्तीय सहायता देने के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज यहाँ दी। 

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में चालू वित्तीय साल में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 98036 लाभार्थियों के फार्म भरने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर ज़िले को उनके अधीन आते आंगणवाड़ी केन्द्रों के अनुसार लक्ष्य दिया गया है जोकि इस वित्तीय साल के अंत तक पूरा करना ज़रूरी है। 

डा. बलजीत कौर ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब ज़िले को साल के अंत तक कुल 3212 फार्म भरने का लक्ष्य दिया था। ज़िले के अधिकारियों की मेहनत स्वरूप यह लक्ष्य 4 महीने पहला ही पूरा कर लिया गया है। ज़िला श्री मुक्तसर साहिब 3257 फार्म भर कर पंजाब का अग्रणी ज़िला बन गया है। इसी तरह ज़िला फाजिल्का को 3836 फार्म भरने का लक्ष्य दिया गया था, ज़िला फाजिल्का ने 3856 फार्म भर कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि बाकी ज़िले भी निश्चित लक्ष्य की अपेक्षा अधिक फार्म भरें जिससे इस योजना के अंतर्गत योग्य लाभपात्री महिला अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने योग्य महिला लाभार्थी को राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों में जाकर फार्म भरने की अपील की। 

READ ALSO:5000 रुपए की दूसरी किश्त के तौर पर रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों काबू

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

 Dr. Baljit Kaur

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments