Amritsar Police Encounter
पंजाब में अमृतसर के जंडियाला गुरू में पुलिस एनकाउंटर हुआ है। जिसमें गैंगस्टर अमृतपाल अमरी को पुलिस ने मार गिराया। वह 3 मर्डर केस में शामिल था। जिनमें 4 लोगों की मौत हुई थी। मृतक गैंगस्टर जंडियाला गुरु के भगवां गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमरी को कल गिरफ्तार किया गया था। अमरी ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसने नहर के किनारे 2 हेरोइन छुपा रखी है। जिसके बाद पुलिस टीम हेरोइन की रिकवरी के लिए वहां गई हुई थी। वहां उसने पिस्टल भी छिपा रखा था।
उसने हेरोइन निकालने के बहाने वहां रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी। फिर वह हथकड़ी समेत ही भागने लगा। उसकी गोली से एक अफसर जख्मी हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह सीधी फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई।
READ ALSO;डॉ. बलजीत कौर ने आंगनवाड़ी यूनियन के साथ की मीटिंग ; जायज माँगों के समाधान का दिया भरोसा
पुलिस ने चाइनीज पिस्टल बरामद किया
पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर के फायरिंग में इस्तेमाल किए 0.30 बोर के चाइनीज पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल यह किस गैंग से जुड़ा था, इसके बारे में जांच की जा रही है।
अस्पताल में भर्ती करवाया घायल पुलिस मुलाजिम
वहीं इस मुठभेड़ में घायल पुलिस मुलाजिम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुलाजिम की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पाया है कि मुलाजिम को कितनी गोलियां लगी हैं।
Amritsar Police Encounter