Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSजम्मू के अखनूर में एक आतंकी ढेर:घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सेना ने...

जम्मू के अखनूर में एक आतंकी ढेर:घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सेना ने कहा- निगरानी कैमरे में 3 आतंकी डेड बॉडी ले जाते दिखे

Jammu Kashmir Akhnoor Terrorist Encounter

जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सेना ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

सेना ने बताया कि शुक्रवार (22 दिसंबर) की रात में निगरानी कैमरे में चार आतंकियों को देखा गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। कैमरे में तीन आतंकी एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार ले जाते दिखे।

सेना ने इसका फुटेज भी जारी किया है। घटना को लेकर अभी और जानकारी आना बाकी है। अखनूर राजौरी से करीब 66 किमी दूर है, जहां गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था।

पुंछ और राजौरी के बीच डेरा की गली में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर ​हमला हुआ था। इसमें पांच जवान शहीद हो गए। दो जवानों की हालत गंभीर है। टेरर ग्रुप पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से सेना पर हमला किया था।

हमले के दिन थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली इलाके में आतंकी घात लगाकर बैठे थे। दोपहर करीब तीन बजे सेना की एक मारुति जिप्सी और एक ट्रक जैसे की वहां से गुजरे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

शहीद सैनिकों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है। सेना ने पांचवें शहीद के नाम का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार
BSF के एक सीनियर अफसर ने 16 दिसंबर को इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं। ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी।

READ ALSO;उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी शाहरुख की डंकी:पहले दिन ₹30 करोड़ कमाए; 2023 में SRK की सबसे कमजोर ओपनर बनी…

BSF के IG अशोक यादव ने पुलवामा में बताया कि आतंकी गतिविधियों को देखते हुए हम (BSF) और सेना संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे हुए हैं और सतर्क हैं। पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास के कामों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।

Jammu Kashmir Akhnoor Terrorist Encounter

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments