Chief Minister Bhal Yatra
पंजाब के जालंधर DC ऑफिस के पास किन्हीं लोगों द्वारा मुख्यमंत्री भाल यात्रा के पोस्टर लगा दिए गए। पंजाबी में भाल का अर्थ खोजना होता है। जिसका पूरा अर्थ बनता है कि मुख्यमंत्री को खोजने की यात्रा। जब इस बारे में अधिकारियों को पता चला तो कुछ ही देर बाद पोस्टर हटा दिए गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार डीसी ऑफिस के बाहर ए-4 साइज के ये पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर को टेप से चिपकाया गया था। 2 दिन की साप्ताहिक छुट्टी के बाद जिला प्रशासनिक कार्यालय खुला है। फिलहाल इन पोस्टरों पर किसी का ध्यान नहीं गया था। जब अधिकारी ऑफिस पहुंचे तो इसके फोटो वीडियो अधिकारियों तक पहुंचे। जिसके बाद तुरंत पोस्टरों को हटवा दिया गया था।
दो दिन पहले लगाए गए थे पोस्टर
बता दें कि आसपास के लोगों से पता चला है कि उक्त पोस्टर करीब दो दिन पहले हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने लगाए थे। जिसके बाद से वह पोस्टर किसी ने हटाए नहीं थे। मगर, इस बीच जब अधिकारी ऑफिस पहुंचे तो डीसी ऑफिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
READ ALSO:MLA खैहरा का इशारों में कांग्रेस पर अटैक:मजीठिया पर दर्ज केस झूठा बताया
SHO बोले- फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं
वहीं, इसे लेकर थाना नवी बारादरी के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई को लेकर आदेश आते हैं तो पुलिस इस पर उचित कार्रवाई करेगी।
Chief Minister Bhal Yatra