Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedजिन्हें मेकअप करना नहीं आता, वो भी इन 6 स्टेप्स को फॉलो...

जिन्हें मेकअप करना नहीं आता, वो भी इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर पा सकती हैं परफेक्ट लुक, जानें स्टेप बाई स्टेप मेकअप गाइड

Makeup Guide for Beginners

मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है, इसलिए ज्यादातर फीमेल्स को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. लेकिन कई बार पूरा मेकअप करने के बाद भी खुद के लुक को लेकर संतुष्टि नहीं मिलती. इसकी वजह ठीक तरह से मेकअप न कर पाना भी हो सकता है. दरअसल मेकअप करना भी एक कला है, जो हर किसी को नहीं आती. आपके चेहरे पर कैसा मेकअप सूट करेगा, आपको इसका आइडिया होना चाहिए, साथ ही किस चीज को किस क्रम में लगाना है, ये भी मालूम होना बहुत जरूरी है. अगर आप मेकअप का शौक तो रखती हैं, लेकिन इसकी जानकारी पूरी तरह नहीं है, तो यहां जानिए स्टेप बाई स्टेप मेकअप गाइड, जो बिगिनर्स (Makeup Guide for Beginners) को भी परफेक्ट लुक दे सकता है

पहला स्टेप

आपकी स्किन की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, आपका मेकअप भी उतना ही ​बेहतरीन होगा. इसलिए अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें. इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले क्लींजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं. साथ ही भरपूर पानी पीएं और सेहतमंद चीजें खाएं. मेकअप करने से पहले भी आपको क्लींजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर की प्रक्रिया पूरी करनी है, ताकि आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार हो सके.

दूसरा स्टेप

दूसरे स्टेप में आपको चेहरे पर प्राइमर लगाने की जरूरत है. प्राइमर आपकी स्किन पर स्मूद और फ्लॉलेस बेस तैयार करने का काम करता है. प्राइमर लगाने के बाद 5 मिनट के लिए चेहरे को छोड़ देना चाहिए ताकि प्राइमर चेहरे पर एडजस्ट हो सके. ये मेकअप का बहुत जरूरी पार्ट है, इसे स्किप नहीं करना चाहिए.

तीसरा स्टेप

प्राइमर लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. फाउंडेशन का कलर आपकी स्किन से मैच करता हुआ होना चाहिए. गले के नीचे के हिस्से से फाउंडेशन लगाने की शुरुआत करें. ब्रश या स्पॉन्ज की मदद से इसे पूरे चेहरे पर फैलाएं. कोशिश करें कि फाउंडेशन एसपीएफ युक्त हो.

चौथा स्टेप

कई बार फाउंडेशन लगाने के बाद भी आंखों के आसपास काले घेरे नजर आते हैं. इसे कंसीलर लगाकर कवर करने की कोशिश करें. कंसीलर को स्किन पर स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंड करें, ताकि ये स्किन में अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाए.

पांचवा स्टेप

ये चार स्टेप करने के बाद सेटिंग स्प्रे को गले से लेकर चेहरे तक स्प्रे करें. करीब 5 मिनट सूखने दें, इसके बाद ब्यूटी स्पॉन्ज को हल्का हल्का टच कराते हुए इसे पोंछ लें. इससे आपका मेकअप सेट हो जाएगा और स्किन पर गजब की शाइन आएगी.

READ ALSO:‘शुक्र है…नहीं तो ये मुझे खालिस्‍तानी बना देते’, संसद में शख्‍स को दबोचने वाले जांबाज MP ने आखिर क्‍यों कही ये बात

छठा स्टेप

छठवें स्टेप में आपको आई मेकअप करना है. आई मेकअप के दौरान सबसे पहले आई शेडो लगाएं. इसके बाद आई लाइनर और काजल लगाएं. आखिरी में मस्कारा लगाएं. मस्कारे को पलकों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. इसकी कोट अंदर और बाहर दोनों तरफ करें. हल्का गुलाबी शेड देने के लिए चाहें तो ब्लश का इस्तेमाल करें और आखिर में लिप्सटिक लगाएं. इस तरह छह स्टेप्स में अपना मेकअप कंप्लीट करें.

Makeup Guide for Beginners

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments