‘VIKAS KRANTI’ IN BATHINDA:मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे अपनी जिंदगी में कामयाब कलाकार रहे लेकिन इन राजनीतिज्ञों के रवैये के कारण राजनीति का पंगा लेना पड़ा। वे बठिंडा लोकसभा हलका की मौड़ मंडी में रविवार को विकास क्रांति रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में पार्टी सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विशेष तौर पर पहुंचे थे। मान और केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र ने पंजाब को सेहत की ग्रांट देना बंद कर दिया, वहीं रूरल डेवलपमेंट फंड का साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए भी रोक लिए जिससे मंडियों के लिए सड़कों का निर्माण होना था। डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने तो हजूर साहिब, पटना साहिब और वाराणसी के लिए तीर्थ यात्रा के लिए 7 व 15 दिसंबर को जाने वाली ट्रेनों के लिए इंजन तक देने से इनकार कर दिया। जनता को मत्था टेकने से रोका है। उन्हें ऊपरवाला भी माफ नहीं करेगा।
केजरीवाल ने बठिंडा में 1125 करोड़ रुपए के विकास कामों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाबियों के दिलों को जीतने वाली आम आदमी पार्टी को लोकसभा में पंजाब की सभी 13 सीटें देकर हाथ मजबूत करें। जनता के विश्वास और समर्थन की बदौलत पंजाब में विधानसभा की 117 में से 110 सीटों पर आम आदमी पार्टी ही आएगी। इसकी वजह भगवंत मान की ओर से पंजाब में सच्चे-सुच्चे दिल से करवाए जा रहे विकास काम और जनता को साफ-सुथरा शासन है जिसे जनता नजदीक से जानती है और खुद तारीफ करती है। केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से पंजाब में आम आदमी पार्टी के विकास कामों में रोड़ा अटकाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लगाई अनेक अड़चनों के बावजूद सफलता मिली। पंजाब में भी कोई काम नहीं रुकेगा। केजरीवाल ने झांसी में वीरगति को प्राप्त हुए मानसा जिले के गांव झुंडीके निवासी शहीद अमरीक सिंह के परिवार को सम्मानस्वरूप 1 करोड़ रुपए का चेक दिया।
‘VIKAS KRANTI’ IN BATHINDA