Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeBREAKING NEWSनूंह में CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान:गुरुकुल-मदरसे हरियाणा बोर्ड से होंगे...

नूंह में CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान:गुरुकुल-मदरसे हरियाणा बोर्ड से होंगे पंजीकृत; 200 से अधिक बच्चों पर 7 लाख देंगे

Haryana CM Manohar Lal 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में ऐलान किया कि प्रदेश में गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करा कर आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी गुरुकुल या मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड के साथ जुड़ेगा उसको 50-80 बच्चे होने पर साल में 2 लाख रुपया, 80-100 बच्चे होने पर 4 लाख, 100-200 बच्चे होने पर 5 लाख और 200 से अधिक बच्चे होने पर 7 लाख रुपए प्रति वर्ष मदद दी जाएगी।

सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को नूंह के नगीना कॉलेज में 15 फुट ऊंची राजा हसन खां मेवाती की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और इसके बाद शहीद समारोह को संबोधित किया। उन्होंने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का ऐलान इस मौके पर किया।

उन्होंने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती एक नाम नहीं बल्कि विचार है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा ही हरियाणा एक हरियाणवी, सिद्धांत पर सरकार चलायी है। जो काम करनाल में हुए, वही काम नूंह के लोगों के लिए भी पास किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 साल में अन्य किसी भी मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे ज़्यादा 11 बार यहां के दौरे पर आए हैं। 5,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की घोषणाएं इस इलाके के लिए की गई हैं। नूंह जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत भी सीएम ने की। साथ ही HKRN के जरिए नूंह के लिए 1504 अध्यापकों को भी अपॉइंटमेंट लेटर दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया कि शहीद हसन खां के नाम पर पांच सदस्यीय समिति बनायी जाएगी। नूंह मेडिकल कॉलेज में शहीद हसन ख़ान के नाम पर चेयर स्थापित हाेगी। सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 18 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा भी सीएम ने की। 10 करोड़ की लागत से पशु पॉली क्लिनिक, इंडरी इलाके के लिए सिंचाई विभाग के 10 करोड़ और सौर ऊर्जा से सिंचाई परियोजना के लिए 8 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की गई है।

READ ALSO : करनाल पुलिस लाइन में हाइब्रिड मोड लाइब्रेरी खुली:DGP कपूर बोले- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छा माध्यम

मुख्यमंत्री ने 20 ई लाइब्रेरी, नगीना पंचायत को 1 करोड़ रुपए,कम्युनिटी सेंटर और 4 समाज के लिए बारात घर बनाने की घोषणा भी की। 150 करोड़ की लागत से तावड़ू में PWD गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे, मेवात फीडर कनाल और हरियाणा आरबिटल कॉरिडोर जैसे योजनाओं का इलाक़े को पूरा फ़ायदा मिल रहा है।

सीएम ने बताया कि 2 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम ने घासेडा में स्टेडियम के अलावा 7 अन्य स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया। अल आफिया मेडिकल कॉलेज में 100 की बजाय 200 बेड का अस्पताल बनेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ​​​​​​​घासेडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिभा का अनावरण किया। सीएम ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया। इसके बाद सीएम ने नूंह में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लिया और वकीलों के लिए नए चैंबर्स की नींव रखी। सीएम ने वकीलों से मुलाकात की।

इस दौरान आईएमटी रोजकामेव के लिए 9 गांवों के किसानों की अधिग्रहण की गई 1600 एकड़ जमीन के बकाया मुआवजे को लेकर किसान मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने अपनी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों की इस मांग पर अमल होगा।

वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री सीएम वरिष्ठ भाजपा नेता और वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन की माता के स्वर्गवास पर शोक जताने भी उनके नूंह निवास पर पहुंचे। यहां उनकी माता स्व: जमीला बेगम को श्रद्धांजलि (ख़िराज-ए-अकीदत) पेश की

Haryana CM Manohar Lal 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments