Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedपंजाब पुलिस की SIT का बड़ा दावा राजस्थान जेल से संभव है...

पंजाब पुलिस की SIT का बड़ा दावा राजस्थान जेल से संभव है गैंगस्टर लॉरेंस की इंटरव्यू..

Lawrence Bishnoi Jail Interview:पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू पंजाब नहीं बल्कि राजस्थान की जेल में हो सकती है। इसके लिए उन्होंने पंजाब में केस दर्ज करने की भी सिफारिश की है।

SIT का कहना है कि इस इंटरव्यू की जांच करते समय बिना FIR के पंजाब पुलिस राजस्थान या अन्य राज्यों की जेलों से बिश्नोई के साथियों या शक के दायरे में आने वाले आरोपियों को रिमांड पर नहीं ले सकती। FIR के बाद अन्य राज्यों से भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में शामिल करवाया जा सकता है।

लॉरेंस के इंटरव्यू पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुओ मोटो लिया था। जिसके बाद SIT ने जांच कर सीलबंद रिपोर्ट सौंपी थी। इस पर सुनवाई के बाद अब यह खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी।

SIT ने यह भी कहा है कि बठिंडा सेंट्रल जेल से लॉरेंस की इंटरव्यू करना संभव नहीं है। जिस विशेष सेल में बिश्नोई को रखा गया था, वहां चारों तरफ जैमर इंस्टॉल किए गए हैं।

SIT ने अनुमान जताया है कि बिश्नोई के दो बैक-टू-बैक इंटरव्यू 14 मार्च और 17 मार्च को आयोजित किए गए थे। एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि बिश्नोई को पंजाब और हरियाणा से बाहर ले जाया गया था, क्योंकि वे दोनों राज्यों के बाहर दर्ज मामलों में भी वांछित था।

एक निजी चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू दिया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस के इंटरव्यू से पूरे पंजाब में सनसनी फैल गई थी। लॉरेंस का दूसरा इंटरव्यू भी उसी चैनल पर चला दिया गया। इस इंटरव्यू के बाद पंजाब सरकार व DGP दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

READ ALSO;जंडियाला गुरु में बड़ी मुठभेड़, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर का पुलिस एनकाउंटर..

​​​​​​​लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में जहां जेल की बैरक से इंटरव्यू देने का सबूत दिया, वहीं जेल की कमजोरियों को भी उजागर किया। लॉरेंस का कहना है कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है। मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।

गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। जिसके बाद से ही AAP सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई थी। 15 मार्च को ही CM भगवंत मान ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। बीते दिनों हुए गोइंदवाल जेल और अब लॉरेंस पार्ट-1 के बाद सीएम भगवंत मान ने जेल विभाग को मंत्री हरजोत बैंस से अपने हाथों में ले लिया था।

पंजाब के DGP ने भी पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। 16 मार्च को DGP गौरव यादव को खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इंटरव्यू पार्ट-1 पर सफाई देनी पड़ी कि यह पंजाब की जेल में नहीं हुआ। इंटरव्यू पार्ट-2 आने के बाद फिर से पंजाब पुलिस और जेल विभाग पर सवाल खड़े हुए।

इंटरव्यू पार्ट-2 में लॉरेंस ने जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी, जबकि बठिंडा को पंजाब की सबसे सेफ जेल कहा गया है, जो जैमर से इंस्टॉल है। DGP तो दावा कर चुके हैं कि बैरक में गार्ड रोजाना सिग्नल न होने की जांच भी करने आते हैं।

​​​​​​​लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में जहां जेल की बैरक से इंटरव्यू देने का सबूत दिया, वहीं जेल की कमजोरियों को भी उजागर किया। लॉरेंस का कहना है कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है। मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।

Lawrence Bishnoi Jail Interview

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments