Quami Insaaf Morcha Protest
पंजाब में 7 जिलों के 13 टोल प्लाजा 3 घंटे के लिए फ्री कर दिए हैं। बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा और किसान संगठन यहां धरना दे रहे हैं।
इसके बाद यहां से गाड़ियां फ्री आ-जा रही हैं। टोल प्लाजा दोपहर 2 बजे तक फ्री रहेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए टोल बूथों पर तैनात सारे कर्मचारी वहां से हट गए हैं।
कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं का कहना है कि बीते एक साल से पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर पर उनकी तरफ से धरने दिए जा रहे हैं। 6 जनवरी को पूरा एक साल बीत गया। लेकिन न केंद्र और न ही राज्य सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर उचित कदम उठाए गए हैं। वहीं, इंसाफ मोर्चे के आह्वान पर किसान संगठन समर्थन में आए हैं।
नुकसान पर ही सुनेगी सरकार
इसके बाद अब बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोर्चे की तरफ से संघर्ष तेज करने की घोषणा की गई है। मोर्चे के नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार को नुकसान नहीं होगा, वे उनकी बात नहीं सुनेंगे। आने वाले समय में संघर्ष तेज करते हुए कई और कदम भी उठाए जाएंगे।
READ ALSO:जल्द दुनिया भर में UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे इंडियन-टूरिस्ट
Quami Insaaf Morcha Protest